अम्बिकापुर ..(सीतापुर: अनिल उपाध्याय) पत्नी के नाम चेक काट सरकार का लाखो रुपये गबन करने वाले सचिव पर अधिकारी मेहरबान है अधिकारियों की मेहरबानी से ग्राम पंचायत के खाते से लाखों रुपए गबन करने वाले सचिव का आज तक बॉल भी बाँका नही हुआ।ग्रामीणों द्वारा इस संबंध में उच्चाधिकारियों के समक्ष शिकायत दर्ज कराने के बाद भी अधिकारियों ने उस पर कार्रवाई के बजाये उसे उसी ग्राम पंचायत में बहाल रखा ताकि वो अपने किये कारनामो पर लीपापोती कर फिर से सरकार को चुना लगा सके।लाखो रुपये गबन करने वाले सचिव पर अधिकारियों द्वारा बरती गई इस मेहरबानी से ग्रामीणों में असंतोष व्याप्त है।
विदित हो कि ग्राम पंचायत देवगढ़ में पदस्थ सचिव उग्रसेन दास ने 16 दिसंबर 2017 को अनाधिकृत रूप से अपनी पत्नी के नाम एक लाख बीस हजार रुपये का चेक काट ग्राम पंचायत के खाते से गाँव के विकास हेतु आवंटित सरकारी पैसा आहरित कर लिया।इस संबंध में ग्रामीणों ने ग्राम सोनतराई में आयोजित ग्राम सुराज अभियान के दौरान सुभाष उराँव के नेतृत्व में उच्चाधिकारियों को ज्ञापन सौंप सचिव के ऊपर पत्नी सहित अन्य कई नामो से चेक काटकर ग्राम पंचायत के खाते में जमा सरकारी पैसा गबन करने का आरोप लगा जाँच की माँग की थी।ग्रामीणों की शिकायत पर तात्कालिक एस डी एम ने सचिव को जमकर फटकार लगाई थीऔर पंचायत के सभी दस्तावेज जमा करने के निर्देश दिये थे।पोल खुल जाने के डर से उस दौरान सचिव भाग खड़ा हुआ था काफी दिनों बाद उसने अपने कारनामो पर लीपापोती कर दस्तावेज अधिकारियों के पास जमा किया था।किन्तु सारे सबूत होने के बाद भी अधिकारियों ने उस पर मेहरबानी दिखाई और कार्रवाई के बजाये उसे अभयदान देते हुये उसे ग्राम पंचायत देवगढ़ में ही बहाल रखा ताकि वो अपनी सभी काली करतूतों पर पर्दा डालते हुये गाँव के विकास के लिये आवंटित सरकारी पैसों का वारा न्यारा कर सके।अधिकारियों द्वारा की गई इस एकपक्षीय कार्रवाई से ग्रामीणों में काफी असंतोष व्याप्त है।
इस संबंध में सी ई ओ विनय गुप्ता ने बताया कि ये मामला उन यहाँ आने से पहले का है फिर भी वो इस बारे में संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई करेंगे।