अम्बिकापुर नेता प्रतिपक्ष टी.एस.सिंह देव ने लखनपुर ब्लाॅक के पथरई, लैंगा, निम्हा, पोतका पंचायतों का दौरा कर आमजनों से मुलाकात की उनकी समस्याएं सुनी तथा उसके निदान हेतु विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया।
अपने नियमित जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान नेता प्रतिपक्ष टी.एस.सिंह देव लखनपुर ब्लाॅक के ग्राम पंचायत पथरई, निम्हा, पोतका, लैंगा पहुंचे जहां उन्होंने आमजनों के बीच बैठकर उनकी समस्याएं जानी तथा बुनियादी सुविधाओं के लिये तत्काल संबंधित विभागीय अधिकारियों को फोन कर निराकरण हेतु पहल की। प्रमुख समस्याओं में लोगों ने हैण्डपंप की आवश्यकता, आधार सिडिंग के कारण राशन नहीं मिलने, पेंशन, बिजली की अघोषित कटौती, लो-वोल्टेज की समस्या सहित कई हैण्ड पंपों के खराब स्थिती की जानकारी दी। नेता प्रतिपक्ष टी.एस.सिंह देव ने तत्काल विभागीय अधिकारियों से फोन पर चर्चा कर बुनियादी सुविधाओं के शिघ्र निदान हेतु निर्देशित किया। ग्राम पंचायत पोतका में शिवचर्चा की महिलाओं ने शिव चबुतरा बनाने की मांग रखी जहां नेता प्रतिपक्ष टी.एस.सिं देव ने विधायक मद से सार्वजनिक सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु चबुतरा निर्माण के लिये 50 हजार रूपये देने की घोषणा की। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष टी.एस.सिंह देव ने प्रत्येक ग्राम पंचायतों में कांग्रेस द्वारा बूथों पर बनाये गये बूथ प्रभारी तथा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर बनी अनुभाग कमेटी की भी बैठक ली तथा चुनाव को लेकर वोटर लिस्ट में नाम सम्मिलित कराने अथवा कटवाने को लेकर क्या जानकारी बूथ प्रभारियों एवं अनुभाग प्रभारियों के बीच है, इसकी समुची जानकारी हासिल की तथा आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कार्य करने हेतु निर्देशित किया। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को अखिल भारतीय कांगे्रस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जी के प्रोजेक्ट शक्ति की जानकारी दी तथा बूथ एवं अनुभाग स्तर पर कांग्रेस के रीति नीति से प्रभावित लोगों को इससे जोड़ने हेतु प्रेरित किया। इस दौरान पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह देव, ब्लाॅक अध्यक्ष कृपाशंकर गुप्ता, रणविजय सिंह, दिनेश अग्रवाल सहित काफी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।
नेता प्रतिपक्ष टी.एस.सिंह देव ने अम्बिकापुर नगर निगम क्षेत्र के अग्रसेन वार्ड में जनसंपर्क कर लोगों से विभिन्न विषयों पर चर्चा की तथा बूथ प्रभारियों की बैठक लेकर आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया तथा बूथ प्रभारियों एवं अनुभाग कमेटी से जुड़े लोगों को निर्देशित किया कि वे वोटर लिस्ट द्वारा लोगों की पहचान करें जो लोग वोटर लिस्ट में हैं वे यहां निवास कर रहे हैं अथवा नहीं, जिनका नाम न जुड़ा हो उनका नाम शिघ्र ही इसमें जुड़ जाये। इस दौरान महापौर डाॅ. अजय तिर्की, सभापति शफी अहमद, ब्लाॅक अध्यक्ष हेमंत सिन्हा, संजय विश्वकर्मा, नीता विश्वकर्मा,मौजूद रहे..