बलरामपुर (राजपुर: पुरन देवांगन)थाना क्षेत्र के ग्राम अलखडीहा में जमीन के पुराने विवाद के मामले में आरोपियो ने मानवता की सारी हदें पार करते हुए बच्चों को बांधकर बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया हैं।बच्चे अपने माँ के साथ अपने घर के पास स्थित बाड़ी में मक्के की बुआई कर रहे थे ठीक उसी समय आरोपी वहां पहुचे और मक्का बुआई से मना करते हुए बच्चों को रस्सी से बांध दिया और बेरहमी से उन्हें पीटने लगे..
दरअसल मामला जमीन विवाद का है जहाँ ग्राम अलखडीहा निवासी स्व बेचन यादव के पुत्र रामकुार यादव 55 वर्ष,रामकिसुन यादव 47 वर्ष,जगदिश यादव 36 वर्ष एवं रामकिशुन यादव का का पुत्र अखिलेश यादव 21 वर्ष अपने पड़ोसी मुरारी यादव के साथ जमीन का पुराना विवाद चल रहा था।शुक्रवार की शाम करीब 5 बजे मुरारी यादव की पत्नी श्रीमती कलावती अपने तीनो बच्चों सन्दीप 20 वर्ष,तुलेश्वर 18 वर्ष ,राधा 11 वर्ष एवं अपने भतीजे उमेश यादव के साथ अपने घर के बाड़ी मे मक्के की बोआई कर रहे थे।ठीक उसी समय चारो आरोपीगण वहाँ पहुंचे और मक्के की बोआई के लिये मना करने लगे।जिसके बाद आरोपियों ने कलावती के दोनो बच्चे संदीप एवं तुलेश्वर सहित उसके भतीजे उमेश की पिटाई करने लगे।जिसके बाद आरोपियों ने संदीप व तुलेश्वर को रस्सी से बांध दिए और उनकी पिटाई करने लगे।जिसे देख उमेश वहाँ से भाग कर सीधे राजपुर थाने जा पहुँचा एवं घटना की जानकारी पुलिस को दी।सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुची जिसके बाद उन्होंने बच्चों का हाथ खुलवाया।पुलिस ने बच्चों का इलाज कराने के बाद मारपीट करने वाले चारों आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया हैे। घटना के बाद से तीनो बच्चे सहमे हुए हैं और उनके सरीर पर चोट के निसान साफ दिख रहे हैं..
पुलिस ने बताया की आरोपीगण मुरारी यादव से पुराना जमीन विवाद है और बच्चों का पिता किसी मामले में सात आठ साल से जेल में निरुद्ध है। बच्चे अपनी मां के साथ घर के बाड़ी में मक्के की बुआई कर रहे थे और उसे ही रोकने के लिए आरेापियो ने ये कदम उठाया।फिलहाल पुलिस ने चारों को गिरफतार कर लिया है।पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 294,506,323 व 34 के तहत कार्यवाही की है।इस पूरे कार्यवाही में मुंशी श्यामलाल,शिवशरण पैकरा,अमर साय, जमुना राजवाड़े एवं प्रवीण चौबे उपस्थित थे।