सूरजपुर
भटगांव से बिट्टू सिंह राजपूत
कोयलांचल क्षेत्र भटगांव मे पुलिस के सह पर जरही भटगांव समेत थाना क्षेत्र के कई ग्रामीण इलाको मे गंजा और नशीली दवा की बिक्री धड्डले से जारी है और इस नशे की चपेट मे क्षेत्र का युवा वर्ग असानी फसता जा रहा है। नशीली पदार्थो की बिक्री कि जानकारी भटगांव पुलिस को बखुबी पता है। इसके बाद नशे के सौदागरो का हौसला इस कदर बढा हुआ है कि क्षेत्र मे इसका कारोबार फल फुल रहा है। नशीले पदार्थ असानी से शहर से लेकर गाव गाव तक उपल्बध होने के कारण युवा इसके चपेट मे तेजी से फसते जा रहे है । जिसके कारण क्षेत्र मे आय दिन छोटी मोटी चोरीया होने की खबर भी आते रहती है। गौरतलब है की नशे के आदि हो चुके इन युवाओं को जब नशे के लिए पैसे नहीं मिलते तो ये चोरी जैसी घटनाओ को अंजाम दे रहे है। वही भटगांव पुलीस एसे मामले मे कभी कभार छोटी-मोटी कार्यवाही कर अपनी पीठ खुद थपथपा कर श्रेय लेते रहती है। वही कुछ लोगो का कहना है की नशे के कारोबार को रोकने के लिए भटगांव पुलिस को सुचना देने के बाद भी पुलिस जानकारी देने वाले लोग को गोल मोल जबाब देकर गुमराह करती है। जिससे लोग अब जानकारी देने से भी कतराने लगे है। गौरतलब है कि पिछले दिनो ही सुरजपुर स्पेशल पुलिस की टीम ने नशे की दवाईयो के साथ चार लोग को गिरफ्तार की थी जिसमे दो युवक भटगांव के शामिल थे। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है की क्षेत्र मे किस कदर अवैध करोबार फल फुल रहा है वही भटगांव पुलिस छोटी मोटी कार्यवाही कर वाहवाही लूट कर इसकी जड़ो को ख़त्म नहीं कर रही है। नशे के कारोबार होने की खबर दुरभाष पर नगर पंचायत उपाध्यक्ष जरही ने सुरजपुर एसपी से भी सिकायत की है इसके बाद भी पुलिस द्वारा कोई विषेश कार्यवाही नही किया जाना कई सवालो को जन्म देता है।
एस आर भगत एडिसनल एसपी सुरजपुर
इस मामले में जब हमने एडिशनल एसपी एस आर भगत से बात की तो उन्होंने कहा की इसके लिए एक अभियान चला कर कार्यवाही की जा रही है जिले मे पुलिस स्पेशल टीम बनाकर ऐसे लोगो पर कार्यवाही की जा रही है।