रायपुर. विगत दिनों प्रदेश भर में तेज बारिश हुई हैं। प्रदेश के कई हिस्सों में जमकर तेज़ बारिश, आंधी-तूफ़ान के साथ- साथ ओलावृष्टि भी हुई। इस बेमौसम बारिश ने किसी को भी संभलने का मौका नहीं दिया। इस बेमौसम बारिश का सबसे ज्यादा नुकसान प्रदेश के किसानों को हुआ हैं। उनकी फसलें पूरी तरह से चौपट हो गई। अब सरकार किसानों के हित में एक बड़ा फैसला लिया हैं।
दरअसल, प्रदेश की विष्णुदेव साय सरकार ने किसानों के इस नुकसान की भरपाई का फैसला लिया हैं। दरअसल, सरकार के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टरों को पत्र लिखकर बारिश और ओलावृष्टि से हुए नुकसान का आंकलन करने और उन्हें क्षतिपूर्ति उपलब्ध कराये जाने का निर्देश दिया हैं।
पढ़िए आदेश –
खबरें और भी हैं….
होली से पहले मोबाइल के दामों में मिल रहा 50% की छुट, ऑफर कुछ दिनों के लिए सीमित