Ambikapur.Holy Cross Women’s College: जिला सरगुजा खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा युवा महोत्सव व जिला स्तरीय महिला खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस आयोजन में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर होली क्रॉस वीमेन्स कॉलेज अम्बिकापुर की छात्राओं ने अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर महाविद्यालय को अनमोल उपहार दिया। 7 मार्च 2024 को विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता में इस कॉलेज के प्रतिभागियों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए भाषण प्रतियोगिता में प्रथम एवं तृतीय लोक गीत में द्वितीय ओडिसी नृत्य में प्रथम कथक तथा लोकनृत्य करमा में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
युवा महोत्सव के इस अवसर पर दिनांक 8 मार्च 2024 को खेल प्रतियोगिताओं का अयोजन हुआ था। इस आयोजन में कॉलेज के स्टूडेंट्स ने वालीबाल, कबड्डी व रस्साकशी में प्रथम एथलेटिक्स में प्रथम तथा तृतीय एवं बैडमिंटन में द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्राचार्य महोदया डॉ सिस्टर शांता जोसेफ ने सभी विधाओं की प्रतिभागी व विजेता तथा खिलाड़ी छात्राओं व स्पोर्ट्स ऑफिसर राधा खलखो को बधाई देते हुए छात्राओं से लगातार अभ्यास करने की बात कहीं हैं।
होली क्रॉस वीमेन्स कॉलेज में आयोजित युवा महोत्सव में निर्णायक मंडल के सदस्यों के रूप मेंमहाविद्यालय से डा कल्पना गुहा सोशल साइंस कल्चरल डीन, डॉ तृप्ति पांडेय सोशल साइंस डीन, डॉक्टर नीना गुप्ता सहायक प्राध्यापक अर्थशास्त्र, दिव्या सिंह सहायक प्राध्यापक मनोविज्ञान, दिव्या गुलाब तिर्की सहायक प्राध्यापक गणित, डॉ सीमा मिश्रा विभागाध्यक्ष भूगोल, सोनल सिन्हा सहायक प्राध्यापक वाणिज्य एवं अन्य सहायक प्राध्यापक उपस्थित रहे।
इन्हें भी पढ़िए –
बाजार में धड़ल्ले से बिक रही हैं नकली दवाएं, खरीदने से पहले ऐसे करें असली और नकली दवा की पहचान
गाड़ी चलाना हुआ सस्ता, इस कंपनी ने घटाए CNG के दाम, जानिए नए रेट
अजय देवगन की ‘शैतान’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर किया धमाका, कमा डाले इतने करोड़
शख्स ने रात में 3 बजे सास को किया मैसेज, फिर पत्नी-बेटे की हत्या कर खुद भी दी जान