पोर्न पर एक ऐसी रिसर्च हुई है जिससे भारत सरकार को सोचने पर मजबूर होना पड़ सकता है। भारत सरकार ने धीरे पोर्न साईट पर लगाम लगानी शुरू कर दी है लेकिन अगर भारत सरकार पोर्न पर रिसर्च को देखेगी तो उसके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। एक सर्वे में पता चला है कि पिछले कुछ समय से भारतीय महिलाओं में पोर्न देखने का शौक बढ़ता जा रहा है। पॉर्नहब और रेडट्यूब नाम की दो अडल्ट साइट्स के सर्वे में यह सामने आया है कि महिलाओं द्वारा पॉर्न देखे जाने के मामले में भारत की स्थिति सातवें पायदान से ऊपर चढ़कर तीसरे नंबर पर आ गई है।इन दोनों वेबसाइट्स पर हर महीने कुल मिलाकर करीब 4 करोड़ नए विज़िटर्स आते हैं। साइट्स के मुताबिक दुनियाभर में पॉर्न देखने वालों में 24 फीसदी संख्या महिलाओं की है जबकि 76 फीसदी पुरुष ऐसा करते हैं।
पोर्न देखने वालों में पुरुषों की संख्या अधिक
हालांकि ये आंकड़ा जरूर ये स्पष्ट करता है कि अभी भी पॉर्न देखने वालों में पुरुषों की संख्या ही सबसे ज्यादा है। लेकिन महिलाओं की इस संख्या में पिछले साल के मुकाबले 1 फीसदी का इजाफा हुआ है जो इस ओर इशारा करता है कि ये अंतर धीरे-धीरे खत्म होने की तरफ बढ़ रहा है।
भारत में 30 फीसदी महिलाऐं देखती हैं पोर्न
पॉर्न देखने के मामले में ब्राजील और फिलीपीन्स में महिला और पुरुषों का सबसे ज्यादा अनुपात है। यहां 35 फीसदी महिलाएं जबकि 65 प्रतिशत पुरुष पॉर्न देखते हैं। भारत का नंबर इन्हीं के बाद तीसरा है जहां 30 फीसदी महिलाएं पॉर्न देखना पसंद करती हैं। वहीं अमेरिका 23 फीसदी महिलाओं के आंकड़े साथ भारत से नीचे के पायदान पर है।
महिलाओं के क्या हैं शौक
यह स्टडी पॉर्न के मामले में महिलाओं के व्यवहार को भी दर्शाती है। स्टडी के मुताबिक महिलाएं सामान्य पॉर्न से इतर महिलाओं के प्लेज़र संबन्धी पॉर्न देखना ज्यादा पसंद करती हैं।
इसके अलावा महिलाओं ने पॉर्न स्टार के तौर पर किम कार्दाशियां को सबसे ज्यादा सर्च किया है। साथ ही यह भी सामने आया है कि महिलाओं ने पॉर्न देखने के लिए पुरुषों से ज्यादा समय बिताया है। जहां पुरुषों का औसत समय 9 मिनट 22 सेकंड्स है वहीं महिलाओं ने औसतन 10 मिनट 10 सेकंड का समय पॉर्न को दिया है।