CG VIDEO: भांजी की शादी में नाच रहे थे मामा, नाचते-नाचते अचानक आई मौत, देखें VIDEO

बालोद...आज कल ये ज्यादा सुनने में आ रहा हैं कि, कोई व्यक्ति कभी खराब चीजों को न खाता था न पिता था, न कोई गन्दी लत थी लेकिन फिर भी अचानक उसकी मौत हो गयी। बालोद जिले से ऐसे ही खबर आई हैं। जिसमें व्यक्ति नाचते नाचते मौत हो गयी और वही मौत का लाइव वीडियो भी सामने आया हैं। दल्लीराजहरा पावर सप्लाई में कार्यरत दिलीप कुमार की अचानक अटैक आने से मौत हो गई हैं। वे अपनी भांजी के शादी में डोंगरगढ़ गए थे। शादी में पंजाबी गाना बज रहा था दूल्हा-दुल्हन डांस कर रहे थे और उसी बीच मामा भी डांस कर रहे थे। अचानक उनको अटैक आ गया और मौत हो गई। शादी का कार्यक्रम 5 मई को था। डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र का मामला हैं।

Random Image

देखिए VIDEO आप भी-