3×3 बास्केटबाल लीग चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में सरगुजा जिला बालिकाओं की दो टीम होगी सम्मलित…

अम्बिकापुर। सरगुजा जिला बास्केटबाल संघ की 3×3 बास्केटबाल जुनियर बालिका की दो टीम ब्लू फाइटर और सरगुजा रॉयल की टीम छत्तीसगढ़ लीग चैम्पियनशिप भिलाई में भाग लेगी। पहला टीम ब्लू फाइटर – साक्षी भगत, खुशबु गुप्ता, प्रज्ञा मिश्रा, रागनी अगरिया दुसरा टीम- सरगुजा रॉयल रिमझिम मिश्रा, साक्षी तिर्की, सुलेखा टोप्पो, श्रेया दास हैं।

2022 का 3×3 (थ्री आंन थ्री ) बास्केटबाल लीग चैम्पियनशिप प्रतियोगिता भिलाई, दुर्ग जिला में 29 अप्रैल से 1 मई 2022 तक आयोजित है। इस प्रतियोगिता का मुख्य आयोजक बास्केटबाल एसोसिएशन आफ इंडिया के तत्वावधान में आयोजित हो रहा है। यह 3×3 (थ्री आंन थ्री ) बास्केटबाल लीग चैम्पियनशिप वर्तमान में भारत के 20 शहरों में आयोजन चल रहा है।

इस चैम्पियनशिप के बेस्ट टीमों का चयन होगा। जो राष्ट्रीय स्तर आयोजन में भाग लेगी। सरगुजा जिला बास्केटबाल संघ की बालिका वर्ग में 3×3 ओपन कई प्रतियोगिता में भाग ले चुकीं हैं। सरगुजा की बास्केटबाल बालिका खिलाड़ीयों का खेल प्रतिभा का दबदबा बना हुआ है। उम्मीद है कि अच्छा प्रदर्शन रहेगा।

सरगुजा जिला बास्केटबाल संघ के अध्यक्ष आदितेश्वर शरण सिंहदेव (जिला पंचायत उपाध्यक्ष व रेडक्रास सोसाइटी चैयरमैन) जिला कांग्रेस कमेटी सरगुजा अध्यक्ष राकेश गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष मधु सिंह द्वारा सरगुजा बास्केटबाल बालिकाओं को विशेष अग्रीम बधाई दी साथ ही सरगुजा जिला बास्केटबाल संघ के अध्यक्ष आदितेश्वर शरण सिंहदेव जी ने दोनों टीमों को बधाई दी और इस प्रतियोगिता में सम्मिलित होने के सहयोग प्रदान किया।

उम्मीद जताई है कि राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता के लिए चयन हो, बास्केटबाल का उम्दा प्रदर्शन करते हुए जुनियर 3×3 ओपन चैम्पियनशिप प्रतियोगिता भिलाई टॉप टीमों चयन होगा।

सरगुजा जिला बास्केटबाल संघ के सचिव व राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि 3×3 (थ्री आंन थ्री ) बास्केटबाल खेल का प्रचलन 2000 में प्रारंभ हुआ। इस बास्केटबाल प्रतियोगिता में चार खिलाड़ीयों का एक टीम होता है जिसमें तीन खिलाड़ी मैच खेलते हैं। यह मैच बास्केटबाल ग्राउंड के हाप कोर्ट पर खेला जाता है। इस खेल में सरगुजा जिला के बालिकाएं 2019 इंडियन ओपन लीग में भाग ले चुके हैं।

जहाँ सरगुजा जिला की 3×3 बास्केटबाल जुनियर बालिका टीम तीसरा व सब जुनियर में दुसरा स्थान रहा था। इसके अलावा छत्तीसगढ़ के कई ओपन चैम्पियनशिप में खेल चुके हैं। इस लिए पुरा उम्मीद है कि सरगुजा जिला की बालिकाओं का प्रदर्शन अच्छा रहेगा। सरगुजा जिला की जुनियर बालिका वर्ग के दो टीम भाग ले रही है