टीम इंडिया ने रचा इतिहास, सबसे तेज ऐसा कमाल कर तोड़ दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड

स्पोर्ट्स डेस्क. भारत ने अपनी दूसरी पारी में तेज गति से रन बनाए और यही कारण रहा कि 24 ओवर में भारत ने 181 रन बना लिए थे. इसके अलावा टीम इंडिया ने दूसरी पारी में अपने 100 रन केवल 74 गेंद पर ही बना लिए थे, ऐसा कर भारत ने विश्व रिकॉर्ड भी बनाया. भारतीय टीम टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज 100 रन बनाने वाली टीम बन गई हैं. ऐसा कर टीम इंडिया ने श्रीलंका के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. श्रीलंका ने टेस्ट में 100 रन 80 गेंद पर बनाए थे. श्रीलंका ने ऐसा बांग्लादेश के खिलाफ किया था.

टेस्ट क्रिकेट इतिहास में टीम द्वारा सबसे तेज़ 100 रन

1. भारत – 74 गेंदें बनाम वेस्टइंडीज (2023)
2. श्रीलंका – 80 गेंदें बनाम BAN
3. इंग्लैंड – 81 गेंदें बनाम दक्षिण अफ्रीका
4. बांग्लादेश – 82 गेंदें बनाम वेस्टइंडीज
5. इंग्लैंड – 82 गेंदें बनाम PAK

वहीं, भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन दूसरी पारी दो विकेट पर 181 रन पर घोषित करके मेजबान टीम को 365 रन का लक्ष्य दिया. कप्तान रोहित शर्मा ने 57 जबकि इशान किशन ने 52 रन की पारी खेली. इससे पहले भारत के 438 रन के जवाब में वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 255 रन ही बना सकी थी और 183 रन से पिछड़ गई थी. भारत की ओर से सिराज ने कमाल की गेंदबाजी की और 5 विकेट लेने में सफल रहे.

सिराज का टेस्ट में यह दूसरी बार 5 विकेट हॉल है. बता दें कि सिराज भारत की ओर से ऐसे 7वें गेंदबाज बने हैं जो वेस्टइंडीज में टेस्ट क्रिकेट में 5 विकेट लिए हों. सिराज से पहले कपिल देव, ईशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार और बुमराह ने ऐसा कारनामा टेस्ट में वेस्टइंडी के खिलाफ कर रखा है.