स्पोर्ट्स डेस्क. T-20 ब्लास्ट में समरसेट काउंटी क्रिकेट क्लब की ओर से खेल रहे पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाजी बाबर आजम की धमाकेदार पारी जारी है. शुक्रवार को हैम्पशायर के खिलाफ हुए मैच में बाबर ने T-20 का अभी तक अपना सबसे उच्चतम स्कोर दर्ज कराया है. बल्लेबाजी करने उतरी समरसेट की टीम ने बाबर आजम के शानदार शतक के दम पर चार विकेट के नुकासन पर 202 रनों का स्कोर बनाया. क्रिकेट के इस सबसे छोटे प्रारूप में यह आजम का दूसरा शतक है. टूर्नामेंट में ही इससे पहले हुए मैच में आजम ने 95 रनों की शानदार पारी खेली थी. हालांकि उस मैच में समरसेट को हार का सामना करना पड़ा था.
मैच में अपनी पारी की शुरुआत करते हुए बाबर 55 गेंदों पर 102 रन बनाकर नाबाद रहे. बाबर की इस पारी में सात चौके और छह छक्के शामिल थे. हालांकि हैम्पशायर की बैटिंग के दौरान बारिश होने लगी. जिस वक्त बारिश हुई तब हैम्पशायर की टीम छह विकेट के नुकसान पर 69 रनों के स्कोर पर खेल रही थी. बारिश तेज होने लगी तो मैच का नतीजा डकवर्थ लुईस पद्धति से घोषित किया गया. इस पद्धति के आधार पर समरसेट ने 63 रनों से जीत दर्ज की.