Breaking : सुपर ओवर में फिर हारा न्यूजीलैंड.. 05 गेंदों में भारत ने जीता मैच.. सीरीज पर 4-0 से बनाई बढ़त

स्पोर्ट्स डेस्क. विराट कोहली के चौके से भारत ने लगातार दूसरा मैच सुपर ओवर में जीता. भारत और न्यूजीलैंड के बीच वेलिंग्टन T-20 मैच एक बार फिर टाई हो गया है. भारत लगातार दूसरे मैच में कीवियों के खिलाफ सुपर ओवर खेलेगा. इससे पहले तीसरा T-20 मैच भी टाई हो गया था. जिसका फैसला सुपर ओवर में हुआ. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 165 रन बनाए और न्यूजीलैंड को जीत के लिए 166 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में न्यूजीलैंड ने भी 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 165 रन बनाए. न्यूजीलैंड के लिए कॉलिन मुनरो ने सबसे ज्यादा 64 रन बनाए.

  • भारत ने 16 रन बनाकर जीता मैच

पहली गेंद – टिम साउदी ने राहुल को गेंद डाली, 6 रन बने

दूसरी गेंद- टिम साउदी ने राहुल को गेंद डाली, 4 रन बने

तीसरी गेंद- टिम साउदी ने राहुल को गेंद डाली, आउट

चौथी गेंद- टिम साउदी ने विराट कोहली को गेंद डाली, 2 रन बने

पांचवीं गेंद- टिम साउदी ने विराट कोहली को गेंद डाली, 4 रन बने

  • न्यूजीलैंड ने सुपर ओवर में बनाए 13 रन

पहली गेंद – बुमराह ने टिम सेफर्ट को गेंद डाली, 2 रन बने

दूसरी गेंद- बुमराह की गेंद पर टिम सेफर्ट ने चौका मारा

तीसरी गेंद- बुमराह ने टिम सेफर्ट को गेंद डाली, 2 रन बने

चौथी गेंद- बुमराह की गेंद पर टिम सेफर्ट आउट

पांचवीं गेंद- बुमराह ने कोलिन मुनरो को गेंद डाली, 4 रन बने

छठी गेंद- बुमराह ने कोलिन मुनरो को गेंद डाली, 0