David Warner: नए साल के पहले दिन दिग्गज खिलाड़ी का ऐलान, टेस्ट के बाद वन-डे क्रिकेट से संन्यास

David Warner’s retirement from one day cricket: ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने टेस्ट के साथ-साथ वनडे क्रिकेट से सन्यास का ऐलान कर दिया है। डेविड वॉर्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी है। बता दें कि, वह पाकिस्तान के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच (सिडनी टेस्ट) उनके करियर का आखिरी टेस्ट है। उन्होंने टेस्ट रिटायरमेंट का ऐलान बीते साल जून में किया था। हाल ही में हुए वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया को खिताब जिताने में वॉर्नर की भी अहम भूमिका रही थी।

प्रेस कांफ्रेंस में कही ये बात

डेविड वॉर्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ 3 जनवरी से शुरू होने वाले आखिरी टेस्ट मैच से पहले सोमवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में संवाददाताओं से कहा, ‘मैं निश्चित रूप से वनडे क्रिकेट से भी संन्यास ले रहा हूं। यह कुछ ऐसा था जो मैंने वर्ल्ड कप के दौरान कहा था, इसे पार करना और भारत में इसे जीतना। मुझे लगता है कि यह एक बड़ी उपलब्धि है। तो मैं आज संन्यास लेने का निर्णय लूंगा। इससे मुझे दुनिया भर में कुछ अन्य लीगों में खेलने की अनुमति मिलेगी।’

वन-डे फॉर्मेट में ये रिकॉर्ड

37 साल के बल्लेबाज डेविड वार्नर ने दो बार ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड चैंपियन बनाने में अपनी भागीदारी निभाई है। वह 2015 और 2023 वन-डे वर्ल्ड कप में विनिंग टीम का हिस्सा रहे हैं। हाल ही में खत्म हुए 2023 वर्ल्ड कप में वह ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबज भी रहे। उन्होंने इस फॉर्मेट में 22 शतकों के साथ 45.30 की औसत से 6,932 रन बनाए हैं। आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों में केवल रिकी पोंटिंग ने सबसे ज्यादा वन-डे शतक बनाए हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हैं उपलब्ध

2025 में पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाली ICC चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर भी उन्होंने अपनी बात रखी। वॉर्नर ने कहा, ‘मैं जानता हूं कि चैंपियंस ट्रॉफी आने वाली है। अगर मैं दो साल के समय में अच्छा क्रिकेट खेल रहा हूं और मैं आसपास हूं और उन्हें किसी की जरूरत है, तो मैं उपलब्ध रहूंगा।’ बता दें कि, वॉर्नर टी20 क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए उपलब्ध रहेंगे। उन्हें उम्मीद है कि इसी साल जून में वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले इस फॉर्मेट के वर्ल्ड कप अभियान में शामिल होंगे।