BCCI ने Ishant-Iyer को सीखा दिया नियम कायदा, जानिए BCCI ने क्या किया.?

Ishant-Iyer News: भारत के स्टार खिलाड़ी श्रेयस अय्यर  और ईशांत किशन को चाहने वालों के लिए बुरी खबर हैं। दरअसल, भारतीय कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ये दोनों खिलाड़ी को सबक सिखा दिया हैं। इन दोनों खिलाड़ी को बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया हैं। अब इन दोनों को BCCI द्वारा सालाना दिए जाने वाले सैलरी नहीं मिलेगा।

क्या हैं मामला –

दरअसल, इशांत किशन बीसीसीआई को मेंटल प्रोबलम ठीक नहीं हैं, ऐसा बताकर टीम इंडिया से छुट्टी मांगा। इसके बाद KBC गए दुनिया भर घूमे सोशल मीडिया पर एक्टिव नज़र आए साथ ही श्रेयस अय्यर के साथ भी ऐसा ही रहा। जिसका खामयाजा भुगतना पड़ा हैं। BCCI द्वारा जारी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से इन दोनों खिलाड़ी को बाहर कर दिया गया हैं। श्रेयस अय्यर को बीसीसीआई द्वारा हर साल 3 करोड रुपए मिलते थे। वही, इशांत किशन को बीसीसीआई से 1 करोड रुपए सालाना सैलरी देता था।

screenshot 20240229 074921 facebook8573704858045050117

श्रेयस अय्यर भारत के वो खिलाड़ी हैं जो वर्ल्ड कप 2023 में चौथे नंबर से 6 नंबर पर बैटिंग करके 500 से ज्यादा रन बनाया हैं। इस दैरान उन्होंने 3 अर्धशतक और 3 शतक भी लगाए थे। और इशांत किशन ने भारत के लिए ओडीआई में सबसे तेज दोहरा शतक लगाया हैं। लेकिन, इन दोनों के मनसूबे पर बीसीसीआई ने पानी भर दिया हैं। क्योंकि, बीसीसीआई की बातें इन दोनों ने नहीं मानी। बीसीसीआई लगातार कहते रहे की यदि आप टीम में नहीं हैं तो आप NCA या रणजी खेलते मिलिए। इन दोनों ने बात नहीं मानी। BCCI ने इन दोनों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर करके बता दिया कि, आप दोनों के अलावा भी इंडिया में बहुत सारे खिलाड़ी बैठे हैं, जो नियम कायदे के अंदर रहकर खेलना चाह रहे हैं।

बीसीसीआई द्वारा जारी सेंट्रल कांट्रेक्ट के मुताबिक़, ग्रेड ए+ (4 एथलीट) के लिस्ट में रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रित बुमरा और रवींद्र जड़ेजा का नाम शामिल हैं। जिन्हें बीसीसीआई हर साल 7 करोड़ रुपए देता हैं।

ग्रेड ए (6 एथलीट) के सूची में आर अश्विन, मोहम्मद शमी, मो. सिराज, केएल राहुल, शुबमन गिल और हार्दिक पंड्या का नाम शामिल हैं। इन्हें 5 करोड़ रुपए सलाना मिलता हैं।

ग्रेड बी (5 एथलीट) के लिए लिस्ट में सूर्य कुमार यादव, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और यशस्वी जयसवाल का नाम शामिल हैं। इन्हें 3 करोड़ रूपए सलाना मिलता हैं।

वहीं, ग्रेड सी (15 एथलीट) के लिस्ट में सबसे ज्यादा खिलाड़ियों का नाम शामिल हैं। जिसमें रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, रुतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, केएस भरत, प्रसिद्ध कृष्णा, अवेश खान और रजत पाटीदार हैं। इन्हें 1 करोड़ रूपए सलाना मिलता हैं।

इसके अलावा फास्ट बोलिंग कॉन्ट्रैक में आकाश दीप, विजयकुमार वैश्य, उमरान मलिक, यश दयाल और विदवथ कावेरप्पा का नाम रखा गया हैं।

इन्हें भी पढ़िए – छत्तीसगढ़: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सुरक्षा में चूक: पिस्तौल लेकर सीएम हाउस पहुंच शख्स, तीन सुरक्षाकर्मी सस्पेंड

सैमसंग, ओप्पो, मोटोरोला के होश उड़ाने आया इस कंपनी का सस्ता Flip स्मार्टफोन, मिलेगा यूनीक कैमरा डिजाइन

CG Board Exam 2024: 1 मार्च से शुरू हो रही 10वीं, 12 वीं की परीक्षा, यदि पढ़ते-पढ़ते नींद आ जाती हैं, पढ़ा याद नहीं रहता, तो करें ये काम!