ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तानी टीम का ऐलान.. दो साल बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम में लौटा यह बल्लेबाज

एशिया कप में टीम के काफी खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्‍तान की राष्‍ट्रीय चयन समिति ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में अपनी बल्लेबाजी को मजबूत करने के लिए करीब दो साल बाद सलामी बल्लेबाज मोहम्मद हफीज को टीम में वापस लिया है..पिछले सप्‍ताह घोषित 17 सदस्‍यीय टीम में पहले 37 वर्षीय हफीज का नाम नहीं था, लेकिन एशिया कप में टीम के लचर प्रदर्शन खासतौर से भारत और बांग्‍लादेश के खिलाफ टीम के प्रदर्शन के बाद इन्‍हें टीम में शामिल किया गया है, हफीज ने पाकिस्‍तान के लिए अपना पिछला टेस्‍ट मुकाबला 2016 में इंग्‍लैंड के खिलाफ खेला था…

Random Image

हफीज 2 साल बाद टीम में वापसी कर रहे हैं..37 साल के हफीज अभी तक 50 टेस्ट मैच खेल चुके हैं और उन्होंने 39.22 की औसत से 3,452 रन बनाए हैं..हफीज एक अच्छे ऑफ स्पिनर भी हैं, लेकिन उनके संदिग्ध बोलिंग ऐक्शन के कारण उन पर एक से अधिक बार प्रतिबंध लग चुका है..हफीज के आने से टीम के शीर्ष क्रम के मजबूती मिलेगी..उनका अनुभव 3 टेस्ट मैच खेलने वाले इमाल-उल-हक, फखर जमां जैसे गैरअनुभवी खिलाड़ियों के लिए मददगार साबित होगा…

आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान की संशोधित टीम…

सरफराज अहमद (कप्तान), अजहर अली, फखर जमान, इमाम उल हक, मोहम्मद हफीज, बाबर आजम, असद शफीक, हैरिस सोहेल, उस्मान सलाहुद्दीन, यासिर शाह, शादाब खान, बिलाल आसिफ, मोहम्मद अब्बास, हसन अली, वहाब रियाज, फहीम अशरफ, मीर हमजा और मोहम्मद रिजवान…