भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से बड़ी खबर मिल रही है। भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा का कोरोना से निधन हो गया है। बीते दिनों उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद उन्हें भोपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां थोड़ी देर पहले उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर लगते ही भाजपा में शोक लहर दौड़ गई है।
दरअसल, पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा 11 मई को कोरोना संक्रमित हो गए थे, इसके बाद 12 मई को उन्हें भोपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां उनका इलाज चल रहा था और रविवार को ही उनकी हालत स्थिर बताई गई थी लेकिन सोमवार देर शाम अचानक तबियत बिगड़ी और उनका निधन हो गया। उनके निधन की खबर लगते ही भाजपा में शोक की लहर दौड़ गई है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उनके निधन पर दुख जताया है।