एक्सीडेंट रिस्पांस सिस्टम की स्थापना 100 दिन की प्राथमिकता…

817 किलोमीटर सड़कों का भी निर्माण होगा
लोनिवि मंत्री ने ली मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम की बैठक

भोपाल : मंगलवार, दिसम्बर 31, 2013, 18:05 IST
 

मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम अगले 100 दिन में एक्सीडेंट रिस्पांस सिस्टम की स्थापना के कार्य को पूर्णता देगा। साथ ही निगम इस अवधि में राज्य मार्गों की 764 किलोमीटर लम्बाई की सड़कों का निर्माण करेगा। यह जानकारी आज निगम की बैठक में लोक निर्माण मंत्री श्री सरताज सिंह को दी गयी। बैठक में निगम की संरचना, प्रदेश में जारी निगम की गतिविधियों और वित्तीय प्रावधान आदि की जानकारी भी दी गयी।

निगम अगले 100 दिन में राष्ट्रीय राजमार्गों को फोर-लेन करने के लक्ष्य के अंतर्गत 48 किलोमीटर लम्बाई में डामरीकरण का कार्य पूर्ण करेगा। इसके अलावा प्रदेश के संभागीय मुख्यालयों को फोर-लेन और जिला मुख्यालयों को टू-लेन सड़कों से जोड़ने की प्रक्रिया में भोपाल से ब्यावरा फोर-लेन के 5 किलोमीटर भाग के डामरीकरण और अशोकनगर-गुना मार्ग के 10 किलोमीटर भाग में जीएसबी स्तर पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। सौ दिवस में सीधी-सिंगरौली फोर-लेन मार्ग का निर्माण शुरू करने और भोपाल से जबलपुर फोर-लेन मार्ग का अनुबंध भी निष्पादित किया जायेगा।

बैठक में जानकारी दी गई कि टोल प्लाजा पर वाहनों के जाम को कम करने और वाहनों के नियंत्रण के लिये राज्य में एकीकृत इलेक्ट्रॉनिक टोलिंग सिस्टम की स्थापना के लिये टोल ऑपरेटर्स के बीच सहमति कायम करना भी सौ दिवसीय कार्य-योजना में शामिल है।