- शहडोल जिले में खाद्य आपूर्ति निगम के गोदामों में चल रही है धांधली
- अधिकारियों की मिली भगत से राईस मिलर लगा रहे है शासन को चूना
- चावल बिना तौल् किये ही गोदाम में रख दिया जाता है
- शहडोल से सचिन गुप्ता की रिपोर्ट
शहडोल जिले में खाद्य आपूर्ति निगम के गोदामों में चल रही है धांधली। अधिकारियों की मिली भगत से राईस मिलर लगा रहे है शासन को चूना। राईस मील से आने वाला चावल बिना तौल् किये ही गोदाम में रख दिया जाता है। लिहाजा हर बोरी में कम अनाज भर कर की जा रही है धांधली।लोगो में बाँटने वाला अनाज जो की राइस मील से ऍफ़ सी आई के गोदाम में रखा जाता है । और वहा से विक्रय केन्द्रों को दिया जाता है। पर यहाँ के करता धरता साशन को चुना लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। मील से आने वाला चावल बिना वजन किये ही गोदाम में रख दिया जाता है। पर विक्रय केन्द्रों में वजन करने के बाद ही अनाज भेजा जाता है। लिहाजा शासन को होने वाला प्रति बोरी अनाज का नुकसान साफ़ दिख रहा है। विपक्ष के नेता भी इस भ्रष्टाचार पर सरकार पर निशाना साध रहे है
वही जब गोदाम के अन्दर हमारा कैमरा चालू हुआ तो वहा मौजूद अधिकारी हडबडाहट में बोरियो का वजन करना शुरू करा दिया। परिणामस्वरूप मील से आने वाले हर बोर में एक से दो किलो वजन कम निकला, मीडिया के सामने जब पोल खुलने लगी और विपणन अधिकारी से हमने बात करनी चाही तो वो वजन किये जाने की बात कह कर भागने लगे। और कैमरे में कुछ भी नहीं कहा।
लिहाजा अधिकारी और राईस मिलर की सांठ गाँठ से लगाया जा रहा है सरकारी पैसे को दीमक।