कक्षा 9 वी एवं 11 वी के प्रष्न पत्रो का वितरण 12 फरवरी को
बोर्ड पैटर्न पर आधारित कक्षा 9 वीं एवं कक्षा 11 वी के वार्षिक परीक्षा 2014 के प्रष्न पत्रो का वितरण 12 फरवरी को प्रातः 11 बजे से शासकीय उत्कृष्ट उ0मा0वि0 ब्यंकट क्रमांक-एक सतना से किया जायेगा। विकासखण्ड सोहावल के समस्त विद्यालयो के प्रष्न पत्रो का वितरण अपरान्ह 3 बजे से होगा। जिला षिक्षा अधिकारी ने सभी शासकीय उ0मा0वि0 एवं हाईस्कूलो के प्राचार्यो को संस्था के प्रभारी प्राचार्य के साथ दो सीलबंद पेटी लेकर प्रष्न पत्र प्राप्त करने के निर्देष दिये है।
समाधान आँनलाईन कार्यक्रम आज
समाधान आँनलाईन कार्यक्रम की व्हीडियो कान्फे्रसिंग 4 फरवरी को सायं 4 बजे से एन0आई0सी0 कलेक्टेªट मे आयोजित की गई है। विभाग प्रमुखो को अपने मुख्यालय में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने को कहा गया है।
खण्ड स्तरीय अन्त्योदय मेले का आयोजन 12 फरवरी से
आम नागरिको को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओ का मौके पर लाभ दिलाने के उद्देष्य से सतना जिले में विकासखण्ड स्तरीय अन्त्योदय मेले का आयोजन 12 फरवरी से प्रारंभ किया जा रहा है। इस वित्तीय वर्ष में जनपद पंचायत रामपुर बघेलान तथा जनपद पंचायत मैहर में अन्त्योदय मेले का आयोजन किया जा चुका है। शेष जनपदो के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जनपद पंचायत सोहावल और नगर परिषद कोठी का संयुक्त अन्त्योदय मेला 12 फरवरी को सोहावल में, उचेहरा जनपद और नगर पंचायत का अन्त्योदय मेला 13 फरवरी, जनपद पंचायत और नगर पंचायत नागौद का अन्त्योदय मेला 19 फरवरी, जनपद पंचायत रामनगर में 22 फरवरी, जनपद पंचायत मझगवां में 27 फरवरी और अमरपाटन में जनपद पंचायत और नगर पंचायत का संयुक्त अन्त्योदय मेला 1 मार्च को आयोजित होगा।
बाढ राहत सामग्री की निविदा 18 फरवरी तक
सतना जिले में बाढ राहत एवं बचाव कार्य के लिये राहत सामग्री क्रय करने हेतु पंजीकृत निविदाकत्र्ताओ से अच्छी गुणवत्ता की बाढ राहत सामग्री प्रदाय करने के लिये कलेक्टर कार्यालय सतना में 18 फरवरी की सायं 3 बजे तक बंद लिफाफे मे निविदा आमंत्रित की गई है।
संयुक्त कलेक्टर सुनील दुबे को मिला प्रभार
कलेक्टर मोहनलाल ने संयुक्त कलेक्टर सुनील दुबे द्वारा अपनी उपस्थिति सतना जिले में दिये जाने के फलस्वरूप उन्हे कलेक्ट्रेट की विभिन्न शाखाओ का कार्यभार सौपा है। श्री दुबे को नजूल अधिकारी, प्रभारी अधिकारी वित्त शाखा, सामान्य शाखा, वरिष्ठ लिपिक शाखा, धर्माथ शाखा, स्टेषनरी शाखा, अभिलेखागार, प्रतिलिपि शाखा का प्रभारी बनाया गया है। संयुक्त कलेक्टर सुनील दुबे के लिंक अधिकारी लल्लूलाल यादव संयुक्त कलेक्टर होगें।
बस्ती विकास योजना के कार्य भी मनरेगा से
बस्ती विकास योजना के अंर्तगत अनुसूचित जाति बाहूल्य बस्तियो के विकास के लिये संपादित होने वाले कार्य भी मनरेगा के कन्वरजेंस से कराये जा सकेगें। जिसमें मजदूरी का भुगतान मनरेगा से किया जायेगा। तत्संबंधी निर्णय मुख्य सचिव मध्यप्रदेष शासन की अध्यक्षता मे सम्पन्न बैठक में लिया गया है।
आदिवासी उपयोजना की बैठक 10 फरवरी को
आदिवासी उपयोजना की विषेष केन्द्रीय सहायता एवं संविधान के अनुच्छेद 275 के अंर्तगत आबंटित राषि के अंर्तगत स्वीकृत निर्माण कार्यो एवं हितग्राही मूलक योजनाओ की समीक्षा बैठक कलेक्टर मोहनलाल की अध्यक्षता में 10 फरवरी को दोपहर 12 बजे से कलेक्टेªट सभाकक्ष मे आयोजित की गई है।
जिले मे फोटो निर्वाचक नामावली में जोडे गये 25 हजार 451 नये मतदाता
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार अर्हता तारीख 1 जनवरी 2014 के मान से फोटो निर्वाचक नामावली का संक्षिप्त पुनरीक्षण 2014 के घोषित कार्यक्रम के अनुसार 16 दिसम्बर 2013 को नामावली का प्रारूप प्रकाषन किया गया। इस दिनांक से 31 दिसम्बर 2013 तक 1 जनवरी 2014 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी नवीन मतदाता तथा छूटे हुये पात्र मतदाताओ के आवेदन प्राप्त कर नामावली में जोडे गये तथा अपात्र मतदाताओ के नाम नामावली से हटाये भी गये।
जिले में फोटो निर्वाचक नामावली के संक्षिप्त पुनरीक्षण 2014 के दौरान 31 जनवरी 2014 को अंतिम प्रकाषित नामावली में कुल 32 हजार 608 मतदाताओ के नाम जोडे गये तथा 7 हजार 157 मतदाताओ के नाम विलोपित किये गये। इस प्रकार नामावली में वास्तविक रूप से 25 हजार 451 मतदाताओ के नाम जोडे गये है। कुल मतदाता संख्या अब 14 लाख 36 हजार 940 हो गई है। इस प्रकार 16 दिसम्बर 2013 की प्रारूप नामावली में दर्ज कुल मतदाता 14 लाख 11 हजार 489 के विरूद्ध नये सम्मिलित किये गये मतदाताओ का प्रतिषत 1.80 है। जिले में 31 जनवरी 2014 के अंतिम प्रकाषित नामावली मे मतदाताओ की संख्या विधानसभावार इस प्रकार हैः-
विधानसभा क्षेत्र का नाम व क्रं पुरूष महिला योग बढे मतदाता की संख्या बढे मतदाता का प्रतिषत
61 चित्रकूट 100602 86474 187076 2136 1.15
62 रैंगाव 98281 86633 184914 2023 1.11
63 सतना 119023 104537 223560 7588 3.51
64 नागौद 104506 93559 198065 3239 1.66
65 मैहर 112989 101338 214327 3441 1.63
66 अमरपाटन 109644 99731 209375 3468 1.68
67 रामपुर बघेलान 115848 103775 219623 3556 1.65
योगः- 760893 676047 1436940 25451 1.80
राज्य की स्थिति
मध्यप्रदेश में फोटो निर्वाचक नामावली के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य में कुल 11.95 लाख मतदाताओ के आवदेन प्राप्त कर नामावली मे जोडे गये। जबकि 3.78 लाख मतदाताओ के नाम नामावली से हटाये गये। उल्लेखनीय है कि 24 जुलाई 2013 को फोटो निर्वाचक नामावली के अंतिम प्रकाषन के समय पुरूषो की संख्या 2.44 करोड महिलाओ की संख्या 2.19 करोड तथा अन्य की संख्या 1125 मिलाकर राज्य में कुल 4.64 करोड मतदाता थे। इसके विरूद्ध 1 जनवरी 2014 के मान से तैयार मतदाता सूची के अंतिम प्रकाषन के दौरान पुरूषो की संख्या 2.49 करोड, महिलाओ की संख्या 2.24 करोड एवं अन्य की संख्या 1025 मिलाकर राज्य के कुल मतदाताओ की संख्या 4.74 करोड हो गई है। पिछले 6 माह के अंतराल मे प्रदेष मे कुल 9.78 लाख मतदाताओ के नाम वास्तविक रूप से जोडे गये है।