रामवन में बसंतोत्सव की सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ 4 फरवरी को..

Ramvan in Satna, सतना जनसंर्क कार्यालय के समाचार,
Ramvan in Satna

सतना
बसंत पंचमी के अवसर पर जिले के प्रसिद्ध स्थल रामवन में लगने वाले मेले के दौरान तीन दिवसीय बसंतोत्सव की सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ 4 फरवरी को सायं 6 बजे से समाजसेवी श्रीकृष्ण माहेष्वरी के मुख्यातिथ्य एवं सांसद गणेष सिंह की अध्यक्षता में होगा। विषिष्ट अतिथि के रूप में विधायक हर्ष सिंह, महापौर पुष्कर सिंह तोमर तथा जनपद अध्यक्ष उमेष प्रताप सिंह लाला उपस्थित रहेगें। प्रथम सांस्कृतिक संध्या मे सुश्री वंदना मिश्रा इलाहाबाद द्वारा अवधी गायन प्रस्तुत किया जायेगा।

एस.डी.एम. रामपुर बघेलान बी0एल0साकेत ने बताया कि प्रतिवर्ष बसंत पंचमी के अवसर पर रामवन मे आयोजित होने वाले बसंतोत्सव की द्वितीय सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ 5 फरवरी को विधायक रामपुर बघेलान हर्ष सिंह के मुख्यातिथ्य एवं जिला पंचायत अध्यक्ष गगनेन्द्र सिंह की अध्यक्षता मे होगा। पूर्व विधायक प्रभाकर सिंह विषिष्ट अतिथि होगें। इस सांस्कृतिक संध्या मे संजो बघेल जबलपुर द्वारा भक्तिसंगीत तथा लोकनृत्य दल द्वारा पंथी नृत्य की प्रस्तुति की जायेगी।
   

बसंतोत्सव की समापन संध्या का 6 फरवरी को जिले प्रभारी के मंत्री राजेन्द्र शुक्ल के मुख्यातिथ्य और विधानसभा उपाध्यक्ष डाँ0 राजेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता मे शुभारंभ होगा। कमिष्नर रीवा संभाग प्रदीप खरे तथा सी0ई0ओ0 जिला पंचायत अभिजीत अग्रवाल विषिष्ट अतिथि होगें। बसंतोत्सव की समापन संध्या मे सुभाष मिश्रा का भक्ति संगीत, मोहनलाल चतुर्वेदी द्वारा पंथी लोकनृत्य तथा छत्तीसगढ के लोकनृत्य, दीपषंकर द्वारा बिहार का लोकनृत्य और कलासुब्बा एवं दल द्वारा सिक्किम के लोकनृत्यो की प्रस्तुति दी जायेगी। एस0डी0एम0 रामपुर बघेलान श्री साकेत ने बताया कि बसंतोत्सव की सांस्कृतिक संध्याओ मे प्रवेष पूर्णतः निःषुल्क रहेगा। उन्होने ज्यादा से ज्यादा नागरिको को उपस्थिति देकर सहभागिता प्रदान करने का आग्रह किया है।