सतना जनसंपर्क कार्यालय के समाचार…

समग्र के सत्यापन से बंचित परिवारों को भी मिलेगा खाद्यान्न
अपर कलेक्टर नागेन्द्र मिश्रा ने बताया है कि समग्र पोर्टल पर 30 दिसम्बर 2013 की स्थिति में सत्यापित किये गये अन्त्योदय अन्न योजना तथा बीपीएल परिवारों की संख्या के आधार पर खाद्यान्न आबंटन उचित मूल्य दुकानों को जारी किया गया है। समग्र पोर्टल पर परिवारों का सत्यापन निर्धारित समय सीमा में पूर्ण नहीं होने के कारण किसी भी पात्र परिवार को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत खाद्यान्न प्राप्त करने से बंचित नहीं किया जायेगा।
राज्य षासन ने इस संबंध में निर्णय लिया है कि सभी उचित मूल्य दुकानदार यह सुनिष्चित करेंगे कि यदि समग्र से सत्यापित से बंचित कोई परिवार खाद्यान्न लेने दुकान आता है तो वह अपने अभिलेखों के आधार पर पुष्टि करेंगे कि संबंधित व्यक्ति या परिवार के नाम से अन्य राषन कार्ड नहीं है। इस पुष्टि के पष्चात उपरोक्त बंचित परिवारों को भी माह जनवरी 2014 के अंतर्गत खाद्य सामग्री का वितरण उचित मूल्य दुकान पर उपलब्ध स्टाक में से किया जायेगा। यदि संबंधित उचित मूल्य दुकानदार द्वारा अपात्र व्यक्ति को खाद्यान्न सामग्री वितरित की जाती है तो उसके विरूद्व कडी कार्यवाही की जायेगी। अपर कलेक्टर ने समग्र पर सत्यापन से बंचित ऐसे परिवारों का मैदानी सत्यापन कराकर उसकी प्रवृष्टि समग्र पोर्टल पर कराने तथा अतिरिक्त परिवारों के लिए आबंटन की मांग भेजने के निर्देष दिये हैं। सत्यापन से बंचित परिवार का सत्यापन हर हाल में 10 जनवरी 2014 तक आवष्यक रूप से कराने को कहा गया है ताकि कोई भी परिवार खाद्यान्न से बंचित नहीं हो सके।
31 जनवरी तक प्राप्त किये जायेंगे नवीन दावे
आदिम जाति क्षेत्रीय विकास योजनायें भोपाल के आयुक्त ने अनुसूचित जनजाति और अन्य परंपरागत वन निवासी अधिनियम 2006 के तहत विषेष पिछडी जनजाति के सामुदायिक आवास एवं सामुदायिक वन संसाधनों का चिन्हांकन कर अधिकारों की मान्यता देने के निर्देष दिये हैं। इन दोनों अधिकारों की मान्यता की कार्यवाही तथा दावा प्रस्तुत करने से षेष रह गये दावेदारों से नवीन व्यक्तिगत एवं सामुदायिक दावे प्राप्त करने के लिए योजना तैयार की गई है। कार्ययोजना के अनुसार ग्राम सभा स्तर पर विषेष पिछडी जनजाति के समूूह परंपरागत सामुदायिक आवास, सामुदायिक वन संसाधनों के चिन्हांकन पष्चात वन एवं वन सीमा से 5 कि0मी0 की परिधि के ग्रामों में सभी प्रकार के नवीन दावे 31 जनवरी 2014 तक प्राप्त किये जायेंगे। उपखण्ड स्तर पर वन एवं वनसीमा के 5 कि0मी0 की परिधि में जिन ग्रामों में दावें नहीं हैें। उनग्रामों के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं वन विभाग प्रमाण पत्र 15 फरवरी तक प्रस्तुत करेंगे। ग्रामसभा, उपखण्ड एवं जिला स्तरीय समिति द्वारा दिसम्बर 2013 तक प्राप्त नवीन व्यक्तिगत और सामुदायिक दावों की मान्यता की कार्यवाही एक मार्च 2014 तक पूर्ण करेंगे।

खाद्य सुरक्षा के चिन्हित पात्र परिवारों की जानकारी
10 जनवरी तक पोर्टल पर दर्ज हो
कलेक्टर मोहनलाल ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के फलस्वरूप प्रस्तावित नवीन व्यवस्था के तहत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के चिन्हित पात्र परिवारों, सदस्यों की सूची का सत्यापन करते हुए चिन्हित सभी वर्गो के पात्र परिवारों की जानकारी समग्र सामाजिक सुरक्षा पोर्टल पर 10 जनवरी 2014 तक अनिवार्य रूप से दर्ज कराने के निर्देेष्ेा दिये हैं।
कलेक्टर ने सभी अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देषित किया है कि 31 दिसम्बर 2013 तक विविध राजस्व रिकार्ड के रूप में पंजीकृत जाति प्रमाण पत्र के आधार पर समग्र सुरक्षा को पोर्टल में अनुसूचित जाति, जनजाति के सत्यापन की जानकारी 10 जनवरी 2014 तक दर्ज कराई जाये तथा अन्य 18 वर्गो की जानकारी का अपडेषन कार्य भी पूर्ण करें। राज्य षासन के संषोधित कार्यक्रमानुसार जिले में अपडेषन का कार्य 12 जनवरी तक एनआईसी द्वारा पात्र परिवारों की सूची को फ्रीज करने का कार्य, अनंतिम सूची का प्रकाषन एवं वेवसाइट पर उपलब्ध कराने का कार्य 13 एवं 14 जनवरी को किया जायेगा। पीडीएफ फाइल डाउनलोड 15 एवं 16 जनवरी, पीडीएफ फाइल 17 से 19 जनवरी तक प्रिंट आउट लेकर ग्राम/वार्ड तक पहुंचाई जायेगी। इसी प्रकार 20 से 16 जनवरी तक ग्रामसभा और वार्डसभा की विषेष बैठक में सूची का वाचन कर दावे आपत्तियां ली जायेगी। दावा आपत्ति 30 जनवरी तक ली जायेंगी। दावे आपत्तियों का निराकरण तहसीलदार, नायब तहसीलदार द्वारा 5 फरवरी तक किया जायेगा। दावे आपत्तियों के निराकरण पष्चात संषोधित प्रवृष्टि पोर्टल पर 10 फरवरी तक की जायेगी। एनआईसी द्वारा 11 फरवरी को अंतिम सूची का प्रकाषन कर 17 से 25 फरवरी तक ग्रामसभा, वार्ड सभा की बैठक में अंतिम सूची का वाचन किया जायेगा।

जिला स्तरीय अल्पसंख्यक कल्याण  समिति की बैठक आज
प्रधानमंत्री जी के 15 सूत्रीय कार्यक्रम के अंर्तगत जिला स्तरीय अल्पसंख्यक कल्याण समिति की बैठक कलेक्टर मोहनलाल की अध्यक्षता में 9 जनवरी को अपरान्ह 4.30 बजे से कलेक्टेªट सभाकक्ष मे आयोजित की गई है। सहायक संचालक पिछडा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण सतना ने समिति के सदस्यो से बैठक मे उपस्थित रहने का आग्रह किया है।

आधार कार्ड बनाने नागौद की ग्राम पंचायतों में लगेंगे षिविर
सहायक कलेक्टर तथा जिला स्तरीय नोडल अधिकारी प्रवीण सिंह अढायच ने बताया कि नागौद जनपद पंचायत की सभी 93 ग्राम पंचायतों में आम ग्रामीणों के आधार कार्ड बनाने दो दिवसीय षिविर लगायें जायेंगे। इन षिविरों में संबंधित ग्राम पंचायत के सचिव तथा पटवारी आधार कार्ड बनाने वाली नेटवर्क प्राइवेट साफटवेयर लिमिटेड कंपनी की सहायता के लिये उपस्थित रहेंगे। सहायक कलेक्टर श्री सिंह ने आधार कार्ड षिविरों के आयोजन के पूर्व संबंधित ग्रामीणों की जानकारी के लिए मुनादी भी कराने के निर्देष दिये।
नागौद जनपद की ग्राम पंचायतों में षिविर आयोजन के निर्धारित कार्यक्रमानुसार 8 एवं 9 जनवरी को ग्राम पंचायत मडई, कल्पा, षिवराजपुर, बण्डी, बिलौधा, भाजीखेरा, आमा, पिपरी, देवरी, द्वारीखुर्द, दुर्गापुर, 10 एवं 11 जनवरी को सिंहपुर, उसरार, महतैन, रौड, मैहाई, बेलगहना, मझियारी, खम्हरियाखुर्द तथा धौरहरा में आधार कार्ड बनाने षिविर लगेंगे। इसी प्रकार से 12 एवं 13 जनवरी को ग्राम पंचायत पनगरा, नोनगरा, कोटा-1, बाबूपुर, हडहा, मझगंवा, उजनेही, खमरेही, नौनिया, खखरौंधा, सेमरवारा, 15 एवं 16 जनवरी को हरदुआकला, गंगवरिया, बरापत्थर, इटमाउबारी, उमरी बृज0, मढीकला, सेमरी, अतरौंरा, डुडहा, पवइया, इटौराकला, 17 एवं 18 जनवरी को बसुधा, कतकोनकला, उमरहट, कचनार, खैरा, अमिलिया, अकौना साठिया, गिंजारा, हिलौंधा, डाम्हा, सितपुरा, छींदा, इटमा, बचबई, रजरवारा, नवस्ता, लालपुर, मौहारी, रेरूआकलां, रेरूआखुर्द, 21 एवं 22 जनवरी को पतवारा, कचलोहा, चन्दकुईया, माडाटोला, ष्षहपुर, रमपुरा, उरदान, मझगंवाखुर्द, मुगहर, 23 एवं 24 जनवरी को जादवपुर कोठार, सुरदहाखुर्द, सुरदहाकला, चुनहा, बमुरहिया, कोटा-2, कोैनी, कोडर, जसो, कलावल तथा 25 से 27 जनवरी तक पांसी, रूनेही, अमकुई, झिंगोदर, उमरिहा, दुरेहा, कपुरी, रीछुल, दतुनहा, सिजहटी में आधार कार्ड बनाने षिविर लगेंगे।

मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क सड़क योजना संबंधी बैठक आज
मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत जनपद पंचायतो मे सड़क निर्माण कार्यो एवं बी0आर0जी0एफ0 योजना मे पुल-पुलिया निर्माण कार्यो की समीक्षा के लिये कलेक्टर मोहनलाल ने 9 जनवरी को प्रातः 11 बजे से कलेक्टेªट सभाकक्ष मे बैठक बुलाई है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने जनपद सेक्टर एवं उपयंत्री कार्यवार जानकारी तैयार कर बैठक मे उपस्थित रहने के निर्देष संबंधित अधिकारियो को दिये है। बैठक मे निविदाकार भी उपस्थित रहेगें।