सतना से पी मनीष की रिपोर्ट
चुनावी नजदीकिया और तेज धूप की तपिश का असर सतना की सियासत पर भी पडने लगा है । स्टार प्रचारको की आमदरफ्त तेज हो गई है और बयानबाजी की नदिया सी बहने लगी है। इसके साथ ही बयानबाजी की नदी के बहाव को रोकने विपक्षी नेता स्टापडेम भी बनाने मे जुट गए है। लेकिन फिर भी चुनावी रंग की चमक कम होने का नाम नही ले रही है।
सतना की सभाओ में होने वाले भाषणो और उनकी तीखी प्रतिक्रिया अब चुनावी गलियारो से लेकर समाजिक गलियो तक होने लगी है। हाल ही में सतना के बी टी आई ग्राउण्ड में भाजपा प्रधानमंत्री पद के दावेदार नरेन्द्र मोदी की एक बड़ी सभा आयोजित हुई थी,, जिसमे नरेंद्र मोदी ने कोंग्रेस प्रत्याशी अजय सिंह राहुल और पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह पर चुनावी हमला बोलते हुए मोदी ने कहा था कि जब उनके पिता स्वर्गीय अर्जुन सिंह प्रदेश के सी एम होते हुए सतना के विकास के लिए कुछ नहीं कर सके तो भला बेटा क्या खाक करेगा । तो कांग्रेसी इस बयान से स्वाभाविक तौर पर तिलमिला उठे है और कांग्रेसियो ने इस बयान की तीखी प्रतिक्रिया का सिलसिला शुरू कर दिया ! इसी बीच चुनाव प्रचार के सिलसिले मे सतना पंहुचे नेता प्रतिपक्ष सत्यदेव कटारे ने मोदी के जवाब में कहा कि भारतीय संस्कृति और परंपरा है कि दिवंगतों पर टिप्पणी नहीं कि जाती है हम भी भाजपा के दिवंगतों पर टिप्पणी नहीं करतें है मोदी जी ने जो बोला मुबारक हो ,, जो बोला है अच्छा नहीं बोला है उन्हें सतना की जनता जवाब देगी। इधऱ कॉंग्रेस मुक्त भारत के बयान पर भी कटारे ने प्रतिक्रीया देते कहा कि मोदी जी पहले आडवाणी मुक्त भाजपा कर लें मुरलीमनोहर जोशी मुक्त भाजपा कर लें और कॉंग्रेस मुक्त गुजरात कर ले फिर बात करेगे।