भाईचारे और सद्भाव से होली मनाने की अपील की है।

सतना

  • होलिका दहन 16 मार्च को तथा 17 मार्च को होली
  • हर्षोल्लास एवं शालीनता से होली मनाने की अपील
  • शांति समिति की बैठक सम्पन्न

जिले में इस वर्ष भी होली का त्यौहार पूर्व परंपरानुसार हर्षोल्लास एवं पूर्ण शालीनता आपसी भाईचारे एवं शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जायेगा। होलिका दहन 16 मार्च को तथा 17 मार्च को होली धुरेडी मनाई जायेगी। समाज के सभी वर्ग के लोग जिले की गौरवशाली परंपरा के अनुसार होली का त्यौहार मनायें। इस आशय की अपील कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी मोहनलाल की अध्यक्षता में सम्पन्न शांति समिति की बैठक में सदस्यों ने सर्वसम्मति से की। स्थानीय पुलिस कंट्रोल रूम में शुक्रवार को सम्पन्न इस बैठक में पुलिस अधीक्षक के0सी0जैन अपर कलेक्टर सुरेष कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट प्रवीण सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन, सी0एस0पी0 सीताराम यादव सहित संबंधित अधिकारीगण एवं सदस्यगण उपस्थित थे।
शांति समिति की बैठक में बताया गया कि 17 मार्च को होली धुरेडी मनाई जायेगी। नगर निगम द्वारा इस त्यौहार के पूर्व प्रकाश व्यवस्था दुरूस्त करने के साथ ही पानी का समुचित भण्डारण कर पेयजल आपूर्ति की जायेगी। धुरेडी के दिन 17 मार्च को नियमित जल आपूर्ति के अलावा दोपहर 12 बजे से अतिरिक्त जलापूर्ति भी की जायेगी। होली के मौके पर अस्त्र-शस्त्र लेकर चलना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। लोकसभा निर्वाचन 2014 के तहत जिले में जारी आदर्ष आचरण संहिता का भी सख्ती से पालन किये जाने की अपील की गई।
गुलाल से होली खेलने की अपील
शांति समिति की बैठक में जनसमुदाय से अपील की गई है कि पानी के संरक्षण को ध्यान में रखते हुए धुरेडी पर्व शांति,सदभाव एवं भाईचारे से मनाये एवं रंग व गुलाल का प्रयोग करें। अनुचित रंग, पेंट, वार्निस, केमीकल का प्रयोग नहीं करें। खास तौर पर चायनीज कलर जो त्वचा के लिए अत्यंत नुकसानदेह होते हैं इनका प्रयोग ना करें और ना ही इनका विक्रय किया जावे। साथ ही किसी भी प्रकार से नागरिकों के सम्मान के विरूद्व किसी भाषा या शब्दों का प्रयोग नहीं करें, जिससे उनके स्वाभिमान को ठेस पहुंचे। होलिका दहन एवं धुरेडी के दिन विभिन्न स्थानों पर तथा मोबाइल पुलिस बल एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी नियुक्त रहेंगे। किसी अप्रिय घटना की सूचना सिटी कोतवाली और कोलगंवा थाना के नियंत्रण कक्ष को दी जा सकेगी।
शांति समिति द्वारा अपील की गई है कि होलिका दहन के लिए वन संपदा एवं हरे वृक्षों को नहीं काटा जाये। सतना शहर मे होलिका दहन के लिये वन विभाग के वफर डिपो कोलगवां मे जलाऊ लकडी विक्रय हेतु उपलब्ध रहेगी, जहां से लकडियां ली जा सकेगी। होली के दिन गंदा पानी, कीचड, पेन्ट, कैमिकल से होली नहीं खेलें, इसके स्थान पर गुलाल की तिलक होली खेले,
अश्लील नृत्यगान नहीं किये जाये। बिना सक्षम अनुमति के लाउड स्पीकर या डी0जे0 का उपयोग नहीं करें। बच्चों की परीक्षाओं के दृष्टिगत डी0जे0 संचालकों को डी0जे0 लेने के पहले सक्षम प्राधिकारी से अनुमति लेनी होगी। रात्रि 10 बजे तक होलिका दहन सम्पन्न कर लिया जाये।
इसी प्रकार शांति समिति द्वारा अपील की गई है कि होली का त्यौहार समाज के सभी वर्गो का त्यौहार है। इसमें छोटे-छोटे बच्चों का ख्याल करें, डी0जे0 ना बजायें तथा मदिरापान या किसी भी प्रकार का नषापान के व्यसन से दूर रहें। त्यौहार के लिए किसी व्यक्ति, बस, ट्रक आदि वाहनों से जबरन चंदा नहीं बसूलें, ना ही किसी व्यक्ति के मर्जी के खिलाफ उस पर रंग डाले। कलेक्टर मोहनलाल एवं पुलिस अधीक्षक के0सी0जैन ने षांति समिति की ओर से जिले के नागरिको को होली की हार्दिक षुभकामनाए देते हुये जिले की गौरवषाली परम्परा के अनुरूप
रामनवमी की शोभा यात्रा 5 अप्रैल को

शांति समिति की बैठक के पूर्व जिले के गणमान्य नागरिक एवं रामनवमी शोभायात्रा के आयोजको ने कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी को बताया कि लोकसभा निर्वाचन की आदर्ष आचरण संहिता एवं 10 अप्रैल को मतदान के मद्देनजर रामनवमी की शोभायात्रा 5 अप्रैल को निकालने का फैसला किया गया है। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने गणमान्य नागरिको एवं आयोजन समितियो द्वारा लिये गये इस फैसले की सराहना करते हुये जिले में जारी आदर्ष आचरण संहिता के पालन के साथ हर्षोल्लास त्यौहार मनाने की अपील की।