मुख्यमंत्री ने रीवा में 124 करोड़ के विकास कार्यों का किया भूमि-पूजन-लोकार्पण

सब मिलकर बनायेंगे अपना मध्यप्रदेश


रीवा में ‘आओ बनायें अपना मध्यप्रदेश’ सम्मेलन

भोपाल : शनिवार, फरवरी 15, 2014, 20:23 IST
 

समाज के सभी वर्ग के लोग सरकार के साथ मिलकर अपना मध्यप्रदेश बनायेंगे। किसान, मजदूर, उद्योगपति, व्यापारी, डॉक्टर, इंजीनियर, प्रोफेसर, सरकारी कर्मचारी, छात्र, शिक्षक और जन-प्रतिनिधि आदि सभी लोग एकजुटता से पूरी निष्ठा, लगन और परिश्रम के साथ अपने कर्त्तव्य का पालन करेंगे तो मध्यप्रदेश के विकास की गति कई गुना बढ़ जायेगी। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने यह बात रीवा में ‘आओ बनायें अपना मध्यप्रदेश” सम्मेलन में कही।

मुख्यमंत्री ने रीवा में 124 करोड़ की लागत के विकास कार्य का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण किया। उन्होंने विभिन्न योजना में 34 हजार 214 हितग्राही को 13 करोड़ 92 लाख 26 हजार रुपये की सहायता राशि वितरित की।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जो व्यक्ति जिस स्थान पर है, वह पूरी कर्त्तव्यपरायणता के साथ प्रदेश के निर्माण में जुट जाये तो हमारा सपना शीघ्र ही साकार हो जायेगा। उन्होंने rewa kanyadanकहा कि जल-संरक्षण, पर्यावरण की रक्षा, पौधा-रोपण, स्वच्छता, शौचालय निर्माण, बेटे-बेटियों को स्कूल भेजने और अपने ग्राम एवं नगर को नशा-मुक्त बनाने का संकल्प लेकर स्वर्णिम मध्यप्रदेश बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं।

श्री चौहान ने कहा कि रीवा जिले में विद्युत और सिंचाई सुविधा बढ़ने से यहाँ खाद्यान्न उत्पादन बढ़ा है। अब रीवा की धरती पंजाब और हरियाणा से भी अधिक उत्पादन करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब परम्परागत खेती के साथ-साथ फूलों, फलों, औषधियों और सब्जियों की खेती को भी बढ़ावा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि विंध्य धरा पर शीघ्र ही फूड प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित होगी।

मुख्यमंत्री ने उमेश कोल को सौंपी बस की चाभी

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मुख्यमंत्री युवा स्व-रोजगार योजना में श्री उमेश कोल को बस की चाभी सौंपी। अब उमेश इस बस को सिटी बस के रूप में शहर में चलायेंगे। रुपये 11 लाख 37 हजार का लोन बैंक द्वारा स्वीकृत किया गया था। इसमें शासन द्वारा 30 प्रतिशत का अनुदान दिया गया था। लोन की गारंटी शासन द्वारा दी गई। मुख्यमंत्री ने 5 कन्या का पूजन कर लाड़ली लक्ष्मी योजना में राष्ट्रीय बचत-पत्र प्रदान किये। मुख्यमंत्री ने आत्मा योजना में 8 कृषक को 10-10 हजार रुपये का सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार प्रदान किया।

वन एवं जिला प्रभारी मंत्री डॉ. गौरीशंकर शेजवार ने कहा कि प्रदेश सरकार ने प्रदेश के समग्र विकास को गति दी है। जनसंपर्क मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि रीवा एवं सम्पूर्ण विंध्य की प्रगति में मुख्यमंत्री की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि अब 24 श्रेणी के लोगों को सस्ता खाद्यान्न एवं नमक मिलेगा।

इस मौके पर विधायक श्री गिरीश गौतम, श्री दिव्यराज सिंह, श्री रमाकांत तिवारी, श्रीमती नीलम मिश्र, श्रीमती शीला त्यागी, महापौर श्री शिवेन्द्र सिंह, अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती माया सिंह, अन्य जन-प्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।