100 रुपये पेट्रोल की क़ीमत पर मंत्री के बोल- ‘जिंदगी में परेशानी सुख का आनंद देती है’.. देखें Video

देशभर के कई शहरों में पेट्रोल की कीमतें 100 के आंकड़े को पार कर चुका है, जबकि डीजल की कीमतें शतक के करीब पहुंच चुकी हैं लेकिन महंगाई पर सवाल पूछे जाने पर मध्य प्रदेश के उद्योग मंत्री ओम प्रकाश सकलेचा दार्शनिक अंदाज में जवाब देते नजर आए.
 
छतरपुर में शनिवार को पत्रकारों के सवाल के जवाब पर उन्होंने कहा, “जिंदगी में परेशानी ही सुख का आनंद भी देती है. जब तक एक भी परेशानी नहीं आए तो सुख का आनंद भी नहीं आता है.”

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी पर आज रविवार को ब्रेक लगा है. तेल कंपनियों ने आज रविवार यानी 11 जुलाई को तेल के दामों कोई बढ़ोतरी नहीं की है. कल पेट्रोल 35 पैसे प्रति लीटर और डीजल 26 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के मुताबिक आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 100.91 रुपये और डीजल 89.88 रुपये प्रति लीटर ही है.

वहीं, मुंबई में एक लीटर पेट्रोल का दाम 106.92 रुपये जबकि एक लीटर डीजल की कीमत 97.46 रुपये है. कोलकाता में पेट्रोल और डीजल के खुदरा दाम क्रमश: 101.67 रुपये और 94.39 रुपये प्रति लीटर हैं.