आम आदमी को एक और झटका, साँची दूध फिर दो रुपये हुआ महँगा

भोपाल: आम आदमी को एक और बड़ा झटका लगा है। मध्यप्रदेश में साँची दूध के दाम फिर बढ़ा दिए गए हैं। आधे लीटर दूध के एक रुपये दाम बढ़ाए गए हैं। वहीं एक लीटर दूध के दाम दो रुपये बढ़ाए गये हैं। 32 से 33 रुपये पर आधा लीटर दाम बढ़ गए हैं। ये नया रेट 25 दिसंबर से लागू होंगे, नए दाम में
डायमंड, स्टैंडर्ड , फुल क्रीम मिल्क सबके दाम बढ़ाए गए हैं।

पिछली बार 20 अक्टूबर को बढ़ाए गए थे दाम

मध्यप्रदेश में भोपाल समेत कई जिलों में रोजाना लगभग सवा तीन लाख लीटर सांची दूध की खपत हैं। कुछ दिन पहले ही अमूल और मदर डेयरी ने भी दूध के दाम बढ़ाये थे। बढ़ी हुई कीमत भोपाल शहर समेत सीहोर, विदेशा, बैतूल, रायसेन, हरदा, नर्मदापुरम, राजगढ़ व विदिशा जिले के उपभोक्ताओं के लिए लागू होगी। भोपाल सहकारी दुग्ध संघ ने इस संबंध में जानकारी दी हैं।

पिछले 4 महीने में बढ़े 3 बार दूध के दाम

हाल ही में अमूल व मदर डेयरी ने दूध के दामों में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई थी। जिसके बाद भोपाल सहकारी दुग्ध संघ ने भी दाम बढ़ाए है। 4 माह में यह तीसरी बार है, जब दूध के दाम में बढ़ोतरी की गई है। आम आदमी बढ़े कीमत से अलग परेशान है।