मध्यप्रदेश का परिदृश्य बदलेगा आगामी पाँच वर्ष में.. शिवराज

मध्यप्रदेश का परिदृश्य बदलेगा आगामी पाँच वर्ष में

मीणा समाज के महा सम्मेलन में मुख्यमंत्री श्री चौहान

भोपाल : रविवार, दिसम्बर 22, 2013, 19:42 IST
 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेश का परिदृश्य बदलकर आगामी पाँच वर्ष में उसे देश के प्रथम पंक्ति के राज्यों में खड़ा करना है। जो समाज पिछड़े हैं, उनके विकास में कोई कसर बाकी नहीं रहेगी। श्री चौहान आज यहाँ मीणा समाज महा सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। मीणा समाज शक्ति संगठन के तत्वावधान में युवक-युवती परिचय का आयोजन रविन्द्र भवन में किया गया। इस अवसर पर मीणा समाज की स्मारिका ‘मीनेश उदय’ और ‘केलेण्डर’ का विमोचन भी किया गया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मीणा समाज उनके ह्रदय में बसता है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम नहीं होने के बाद भी वे समाज के बुजुर्गों का आशीर्वाद लेने और नौजवानों का आव्हान करने के लिये आये हैं। उन्होंने कहा कि मीणा समाज प्रगतिशील समाज है। उसे बेटी बचाओ अभियान जैसे प्रगतिशील कार्यों से अन्य समाज को दिशा देनी चाहिये।

श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में युवा अधिक से अधिक उद्योग लगायें। बड़ी संख्या में स्व-रोजगार की स्थापना करें। इसी उद्देश्य से मुख्यमंत्री स्व-रोजगार योजना लागू की गयी है। उन्होंने कहा कि प्रगति के लिये खेती पर रोजगार की निर्भरता को कम करना आवश्यक है। इसके लिये सरकार ने शिक्षा और रोजगार की अनेक योजनाएँ बनायी हैं।

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में मीनेश गौरव सम्मान से अपर अधीक्षक पुलिस श्री अमृतलाल मीणा एवं समाजसेवी श्री मूलचंद रावत को सम्मानित किया। उन्होंने नवनियुक्त मंत्री श्री रामपालसिंह, तीसरी बार निर्वाचित विधायक श्री मेहरबानसिंह रावत, दूसरी बार निर्वाचित विधायक श्री सूर्यप्रकाश मीणा और पहली बार निर्वाचित विधायक श्रीमती ममता मीणा का समाज की ओर से सम्मानकिया। इस अवसर पर मीणा समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रवि वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष श्री हरिसिंह मीणा, मीणा समाज के गणमान्य नागरिक और सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे।