विन्ध्य-महोत्सव का जनसम्पर्क मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल द्वारा महोत्सव का समापन

vindya mahotsav

भोपाल

जनसम्पर्क, ऊर्जा, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा एवं खनिज साधन मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि विन्ध्य-महोत्सव की गूँज प्रदेश एवं देश के कोने-कोने तक पहुँच गई है। विंध्य क्षेत्र और रीवा अब किसी के लिये भी अपरिचित नही रह गया है। श्री शुक्ल रविवार को रीवा में पाँच दिवसीय विन्ध्य-महोत्सव के समापन अवसर पर बोल रहे थे।

श्री शुक्ल ने कहा कि महोत्सव विंध्य क्षेत्र तथा रीवा का सपना था जो अब साकार हो रहा है। आगामी वर्षो में इसे अधिक आकर्षक, भव्य एवं श्रेष्ठ बनाकर खजुराहो और मालवा उत्सव की श्रेणी में लाया जाएगा।

महापौर श्रीमती ममता गुप्ता ने कहा कि महोत्सव लोक संस्कृति तथा हमारी सभ्यता और परम्पराओं का उत्सव है। उन्होंने संस्कृति विभाग द्वारा महोत्सव को वार्षिक कलेण्डर में शामिल करने पर आभार माना।

कार्यक्रम के अध्यक्ष सांसद श्री जनार्दन मिश्र ने उम्मीद व्यक्त की कि विन्ध्य महोत्सव क्षेत्र की संस्कृति सभ्यता, कलाकारों को ऊँचाई देने का सशक्त माध्यम बनेगा। सीधी सांसद सुश्री रीति पाठक ने विश्वास दिलाया कि आगामी आयोजनों में सीधी की भी महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।

मुख्य अतिथि जनसम्पर्क मंत्री श्री शुक्ल ने इस अवसर पर प्रकाशित स्मारिका का विमोचन किया।

समापन अवसर पर विधायक श्री दिव्यराज सिंह सहित आयोजन समिति के सदस्य, पत्रकार तथा बड़ी संख्या में कला-प्रेमी मौजूद थे।