मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में पंचम की फेल झुग्गी बस्ती में रहने वाली मालती कुन्हारे के यहाँ भोजन किया।
इस मौके पर विधायक द्वय श्री कैलाश विजयवर्गीय तथा श्री महेन्द्र हार्डिया और अन्य जन-प्रतिनिधि मौजूद थे। बस्ती में पहुँचने पर नागरिकों ने मुख्यमंत्री का जिनमें बड़ी संख्या में महिलाएँ और बच्चे भी शामिल थे, गर्म जोशी के साथ पुष्प-वर्षा कर स्वागत किया। मालती कुन्हारे ने मुख्यमंत्री श्री चौहान और अन्य मेहमानों का आत्मीय स्वागत किया। भोजन के रूप में उसने अपनी बेटियों पूजा, नेहा तथा मनीषा के साथ बनाया गया खाना जिसमें दाल, चावल,मक्के की रोटी, मेथी की सब्जी और पुड़ी आत्मीयता के साथ परोसी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि इस भोजन में वह स्वाद है जो अन्य किसी भोजन में प्राप्त नहीं होता है। उन्होंने कहा कि ‘हमारी सरकार दलित – गरीब तथा अन्य जरूरतमंद परिवारों को रोटी, कपड़ा और मकान देने के लिये कटिबद्ध है। हमारा प्रयास है कि उन्हें उन्नति के लिये किसी संघर्ष का सामना नहीं करना पड़े।’
मुख्यमंत्री श्री चौहान को अपने हाथों से बना भोजन खिलाने वाली मालती कुन्हारे और उसकी तीन बेटियाँ पूजा, नेहा,मनीषा तथा बेटा निखिल बेहद भावविभोर हो गये। उन्होंने कहा कि ‘यह दिन हमारे जीवन के लिये बड़ा यादगार बन गया। इस दिन को हम कभी नहीं भुला पायेंगे। मालती कुन्हारे ने कहा कि ‘यह हमारा सौभाग्य है कि प्रदेश का मुखिया हमारे यहाँ गरीब की कुटिया में भोजन करने आये। ऐसा तो हमने कभी सपने में भी नहीं सोचा था। हमें तो यकीन ही नहीं हो रहा है कि हमने मुख्यमंत्री जी को भोजन करवाया।’