|
|||||||||||||
एक साथ एक संकेत पर लाखों विद्यार्थी करेंगे सूर्य-नमस्कार
|
|||||||||||||
भोपाल : रविवार, जनवरी 12, 2014, 18:53 IST | |||||||||||||
मध्यप्रदेश सरकार की पहल पर पिछले सात साल की तरह इस वर्ष भी 13 जनवरी को सामूहिक सूर्य-नमस्कार और प्राणायाम का आयोजन होगा। स्वामी विवेकानंद जयंती पर होने वाले इस कार्यक्रम में लाखों छात्र-छात्राएँ एक साथ एक संकेत पर सामूहिक सूर्य-नमस्कार और प्राणायाम करेंगे। सभी जिलों के स्कूल, कॉलेज और अन्य शैक्षिक संगठनों के विद्यार्थी और नागरिक आदि भाग लेंगे। स्कूल शिक्षा मंत्री श्री पारस जैन उज्जैन के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में विद्यार्थियों और शिक्षकों के साथ सूर्य-नमस्कार करेंगे।
प्रदेश के समस्त स्थान पर सुबह 11 बजे सूर्य-नमस्कार का कार्यक्रम होगा। विद्यार्थियों के एकत्रीकरण के साथ उदघोषक द्वारा भूमिका का प्रस्तुतिकरण होगा। राष्ट्रीय गीत वंदे-मातरम् का सामूहिक गायन, म.प्र. गान का प्रस्तुतिकरण प्रात: 11.20 बजे, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का प्रसारण 11.30 बजे, सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम 11.45 बजे और आभार प्रदर्शन दोपहर 12.30 बजे होगा। सूर्य-नमस्कार में छात्राएँ सलवार सूट/ट्रेक सूट में तथा छात्र गणवेश/ट्रेक सूट पहनकर शामिल हो सकेंगे। मंत्री श्री पारस जैन के अनुसार सूर्य-नमस्कार सूर्य की आराधना का महापर्व बनता जा रहा है, जिसमें लाखों बच्चे और आमजन शामिल होते हैं। उन्होंने बताया कि सूर्य-नमस्कार भारतीय योग परम्परा का अद्.भुत उपहार है। यह विभिन्न आसन और व्यायाम का समन्वय है, जिससे शरीर के सभी अंगों-उपांगों का शुद्धिकरण होता है। श्री जैन ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार ने सूर्य-नमस्कार की महत्ता को जाना और वर्ष 2007 से इसकी शुरूआत करवाई है। आयोजन में स्वयंसेवी संगठनों तथा आमजन की सहभागिता सुनिश्चित की गई है। सूर्य-नमस्कार शिक्षण संस्थाओं में एकसाथ एक संकेत पर किया जायेगा। जिन शिक्षण संस्थाओं के मैदान नहीं हैं, वे निकटतम मैदान में सूर्य-नमस्कार का आयोजन करेंगे। शासन ने सूर्य-नमस्कार के लिये जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में 14 सदस्यीय समिति गठित की है। समिति में पुलिस अधीक्षक, सीईओ जिला पंचायत, जिला शिक्षा अधिकारी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, डीपीसी, जनसंपर्क अधिकारी, सीएमएचओ, शिक्षा महाविद्यालय के प्राचार्य, डाइट प्राचार्य, कलेक्टर द्वारा नामांकित 5 अशासकीय संगठन के सदस्य, डूडा के परियोजना अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी तथा जिला कलेक्टर द्वारा नामित अन्य विभाग के अधिकारी शामिल किये गये हैं। सामूहिक सूर्य-नमस्कार में अशासकीय शिक्षण संस्थाओं तथा संबंधित विभाग, संगठन, पालक-शिक्षक संघ, योग्य संस्थाएँ, कन्याकुमारी आर्य समाज, विद्याभारती, रामकृष्ण मिशन, गायत्री परिवार, आदिवासी छात्रावास, खेल क्लब, सेवानिवृत्त सैनिक, स्थानीय निकाय, मोहल्ला क्लब, मार्निंग वॉकर्स, व्यायाम-शाला, हेल्थ-क्लब, पंचायत, सहकारी संस्थाएँ, पुरस्कृत प्रतिभाएँ, भोज विश्वविद्यालय के दूरस्थ शिक्षा केन्द्र, नगर तथा ग्राम सुरक्षा समितियाँ आदि भाग लेंगे। |