इस कारोबारी के ठिकानों पर Income Tax Department की रेड. करोड़ों रुपये की Tax चोरी का हो सकता है खुलासा

फ़टाफ़ट डेस्क. मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के प्रसिद्ध कारोबारी सुदीप अग्रवाल के विभिन्न ठिकानों पर Income Tax Department की टीम ने छापा मारा है. बता दें की आयकर विभाग की टीम ने जबलपुर और रायपुर में एक साथ कार्रवाई की है. जानकारी के मुताबिक सुदीप अग्रवाल, कपडे व् इलेक्ट्रॉनिक्स व्यापारी होने के साथ कई कारोबारियों के साथ पार्टनरशिप कर व्यापार करते थे. उनके द्वारा आयकर चुकाने में लीपापोती करने का आरोप है.

मंगलवार की देर शाम Income Tax Department की टीम ने पुलिस टीम के साथ आदर्श नगर में उनके घर पर छापा मारा और दस्तावेज की जाँच की. इस दौरान सुदीप अग्रवाल के घर से लाखों रुपये के जेवर और नगदी भी मिली है. इसके साथ ही करोड़ों की चल-अचल संपत्ति के कागजात भी जब्त किये गए. बताया जा रहा है कि मंगलवार देर शाम सुदीप अग्रवाल के करीब एक दर्जन अलग-अलग ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा. छापे की ये कार्रवाई बुधवार सुबह तक जारी रही. अधिकारियों ने इस मामले में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है. सूत्रों के अनुसार करोड़ों रुपयों की टैक्स चोरी का खुलासा हो सकता है. टीम ने व्यापारी के ठिकानों से बड़ी मात्रा में बिल और लेनदेन से जुड़े दस्तावेजों को जब्त किया है. सूत्रों के मुताबिक दस्तावेजों में कर चोरी के पुख्ता प्रमाण मिले हैं.