सतीश सरावगी से एसटीएफ कर रही पूछताछ

कटनी 

सरावगी से एसटीएफ के अधिकारियों ने एक घंटे तक पूछताछ की। इसके बाद सरावगी को लेकर टीम कुछ जगहों पर दबिश भी दी। इससे पहले 32 बोगस फर्मों का खुलासा हुआ था। हालांकि इन फर्मों से कितने करोड़ का लेनदेन हुआ है, इसका पता अभी नहीं चल सका है। एसटीएफ इन बोगस फर्मों के ट्रांजैक्शन की जांच करेगी।रजनीश तिवारी की शिकायत पर दर्ज हुए धोखाधड़ी के मामले में पुलिस के अलावा भोपाल से आई एसटीएफ की टीम भी पिछले 15 दिनों से मामले की सामानांतर जांच कर रही है।

आरोपी की गिरफ्तारी के दौरान भी एसटीएफ भी मौजूद रही। एसआईटी के अलावा आरोपी सतीश सरावगी से एसटीएफ भी पूछताछ कर रही है। एसटीएफ को जो जानकारी आरोपी से पूछताछ में मिलती है उसकी रिर्पोटिंग एसटीएफ भोपाल एडीजीपी को कर रही है। शनिवार को एसआईटी ने सतीश सरावगी को लेकर जबलपुर के मदनमहन क्षेत्र और ज्योति टॉकीज क्षेत्र स्थित उसके फ्लैट में दबिश दी थी। यहां से कुछ दस्तावेज भी जब्त किए थे। जब्त किए गए दस्तावेजों में क्या जानकारी है इसे सार्र्वजनिक नहीं किया गया है।