बुधनी विधानसभा क्षेत्र आदर्श बनेगा.. शिवराज

 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने रहटी एवं नसरुल्लागंज में संबोधित किया जनसभा को 
सीएमओ और उप यंत्री निलंबित

भोपाल : रविवार, जनवरी 5, 2014, 20:50 IST
 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि सीहोर जिले के विधानसभा क्षेत्र बुधनी को आदर्श बनाया जायेगा। यहाँ सड़क, बिजली, पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं के साथ-साथ युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर दिलाये जायेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज बुधनी विधानसभा क्षेत्र के रहटी एवं नसरुल्लागंज में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यहाँ जल्द ही किसानों के सम्मेलन आयोजित कर उन्हें नगद फसल, उद्यानिकी एवं औषधीय पौधों की खेती के लिये राष्ट्रीय-स्तर के वैज्ञानिकों द्वारा प्रशिक्षण दिलवाया जायेगा।

v 1v 2

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कलेक्टर को निर्देश दिये कि वे ग्राम पंचायत-स्तर पर शिविर लगाकर पात्र हितग्राहियों के नाम एक रुपये किलो गेहूँ, चावल की सूची में जोड़ने का कार्य करें। उन्होंने इस काम को 28 फरवरी तक पूरा करने को कहा। मुख्यमंत्री ने कहा कि बुधनी विधानसभा क्षेत्र को आदर्श बनाने के लिये जन-सामान्य से विभिन्न स्तर पर चर्चा की जायेगी। श्री चौहान जनपद कार्यालय नसरुल्लागंज भी पहुँचे और वहाँ वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से बोर्ड परीक्षा की छात्रों द्वारा की जा रही तैयारियों की जानकारी ली।

कन्यादान योजना के लिये भेंट किया चाँदी का मुकुट

मुख्यमंत्री श्री चौहान को जब एक कार्यकर्ता द्वारा चाँदी का मुकुट भेंट किया गया तो उन्होंने उस मुकुट को आगामी समय में कन्यादान योजना में होने वाले बेटियों के विवाह के लिये समर्पित कर दिया।

v 3सड़कों का किया निरीक्षण

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अपने दौरे के दौरान जनता के आग्रह पर नसरुल्लागंज के नीलकंठ रोड की दो सड़कों का पैदल चलकर निरीक्षण किया। उन्होंने नगर पंचायत के सीएमओ एवं उप यंत्री से सड़क की गुणवत्ता की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सड़कों की गुणवत्ता के साथ किसी भी तरह का कोई समझौता नहीं किया जायेगा। श्री चौहान ने नगर पंचायत नसरुल्लागंज की सड़कों की गुणवत्ता खराब पाये जाने पर सीएमओ नौशाद अहमद लारी तथा उप यंत्री हरिशंकर फुलरे को निलम्बित किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने जन-प्रतिनिधियों से निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष नजर रखने के लिये भी कहा। इस मौके पर मार्कफेड के अध्यक्ष श्री रमाकांत भार्गव एवं जन-प्रतिनिधि मौजूद थे।