बाल सुरक्षा माह का आयोजन 21 जून से 21 जुलाई…

भोपाल

बाल सुरक्षा माह का आयोजन 21 जून से 21 जुलाई तक किया जाएगा। बच्चों की सुरक्षा के लिए चलाया जाने वाला यह महत्वपूर्ण अभियान है। जिसमें पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिलाई जानी है। प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्र पर विभागीय अमला मौजूद रहकर प्रातः 10 बजे से सायं चार बजे तक बच्चों को विटामिन-ए की खुराक देने का कार्य करेगा।

ज्ञातव्य हैं कि पॉच वर्ष से कम उम्र के बच्चों में सुक्ष्म पोषक तत्वों की कमी कुपोषण को बढ़ावा देती है एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता की कमी से ये बच्चे बारम्बार संक्रमण से ग्रसित होकर कुपोषण के भयावाह चक्र में फंस जाते है।