इंदौर. पति के साथ नोएडा में रह रही इंदौर की युवती ने तीन दिन पहले फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुसाइड नोट में उसने लिखा वह ससुरालवालों के लायक नहीं थी जबकि मायकेवाले आरोप लगा रहे हैं। वे शनिवार को युवती का शव इंदौर ले आए। अंतिम संस्कार के लिए मुक्तिधाम पहुंचे लेकिन पिटाई के डर से पति नहीं आया। समझाइश पर बमुश्किल माना और दो घंटे बाद आया तब युवती को मुखाग्नि मिल सकी।
जानकी नगर में रहने वाले दामोदर प्रसाद मालवीय की बेटी ऋचा की शादी पांच साल पहले गीतेश मोहनिया से हुई थी। ऋचा के मामा के.के. चौकसे ने बताया ऋचा और गीतेश नोएडा में रहते थे। वहां गीतेश एक कंपनी में सर्विस करता है। ऋचा ने 12 दिसंबर को नोएडा स्थित फ्लैट में फांसी लगा ली।
परिजन पहुंचे तो पुलिस से पता चला ऋचा ने सुसाइड नोट मोबाइल से एसएमएस कर भेजा था। इसमें लिखा था कि वह ससुरालवालों के लायक नहीं है। उसने किसी पर इल्जाम नहीं लगाया। पुलिस ने जांच के दौरान गीतेश का लैपटॉप व मोबाइल जब्त किया। उसमें कई आपत्तिजनक सामग्री मिली हैं। परिजन को पता चला है कि गीतेश की अन्य युवतियों से दोस्ती थी। इस बिंदु पर पुलिस जांच कर रही है।