जेलों में वीडियो कान्फ्रेंसिंग जल्द शुरू करें,,गृहमंत्री श्री गौर

 : गृह एवं जेल मंत्री श्री गौर

भोपाल : शनिवार, दिसम्बर 28, 2013, 16:38 IST
 

गृह एवं जेल मंत्री श्री बाबूलाल गौर ने कहा कि प्रदेश की जेलों में बंदियों के न्यायालयीन प्रकरणों की वीडियो कान्फ्रेंसिंग से सुनवाई की व्यवस्था को जल्दी शुरू किया जाये। मंत्री श्री गौर आज मंत्रालय में जेल विभाग की 100 दिवस कार्य-योजना पर आयोजित बैठक में अधिकारियों से चर्चा कर रहे थे। बैठक में प्रमुख सचिव जेल श्री जी.टी. एक्का और महानिदेशक जेल श्री सुरेन्द्र सिंह मौजूद थे।

मंत्री श्री गौर ने जेल अधिकारियों से कहा कि वीडियो कान्फ्रेंसिंग से बंदियों के न्यायालयीन प्रकरणों की सुनवाई की व्यवस्था को जल्दी शुरू करें। जेल के बंदियों के सामाजिक पुनर्वास के सार्थक प्रयास, खुली जेल व्यवस्था में विस्तार के तहत एक और 25 सीट की खुली जेल नरसिंहपुर में शुरू करने के प्रस्ताव पर मंत्री श्री गौर ने कहा कि इसको शीघ्र अमल में लाया जाये। इसी प्रकार बंदियों के लिये स्किल डेव्हलपमेंट, दो नई आई.टी.आई. खोलने सहित अन्य कार्यक्रम को भी गति देने के निर्देश मंत्री श्री गौर ने दिये।