Today Gold Price: सोने का दाम आसमान छूने से पहले ही धड़ाम, 2000 के नोट बंद होने का असर

Today Gold Price: देशभर में इन दिनों सोना-चांदी के रेट में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। जिससे ग्राहकों चेहरे पर काफी रौनक दिख रही है। अगर आप सोना खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो फिर यह खबर बहुत ही कीमती साबित होने जा रही है। सर्राफा बाजारों में सोना इन दिनों अपने हाई लेवल रेट से करीब 1,100 रुपये सस्ते में बिक रहा है, जो मौका आपने गंवाया तो फिर पछतावा करना पड़ेगा।

Random Image

घर में शादी तो फिर सोना खरीदकर जल्द घर ला सकते हैं। जानकारों के अनुसार, आप जल्द सोना खरीदकर पैसों की बचत की बचत कर सकते हैं। इसकी वजह कि आने वाले दिनों में सोना और भी महंगा साबित होने की उम्मीद है। मार्केट में 24 कैरेट/22 कैरेट (10 ग्राम) सोने के रेट में कमी दर्ज की जा रही है।

वही जैसे ही शुक्रवार को RBI ने सूचना जारी की कि अब 2000 के नोट जल्द ही चलन से बाहर होने जा रहे हैं वैसे ही देशभर के बाजार में सोने की भाव मे तेजी भी देखने को मिली। 2000 रु के नोटबन्दी की खबर से दाम बढ़ गया था। प्रति 10 ग्राम 450 रुपए की तेजी आयी थी। शाम 62150 रू प्रति 10 ग्राम पर सोना बंद हुआ।

बीते 24 घंटों में शनिवार की स्थिति के मुताबिक दामों में 420 रुपये की गिरावट दर्ज की जा रही है। आज (20 मई, 2023) 24 कैरेट सोने (10 ग्राम) का रेट 60,280 रुपये रहा, जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) की कीमत भारत में 55,210 रुपये रही। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में सोने के रेट में 330 रुपये (प्रति 10 ग्राम) की गिरावट दर्ज की जा रही है। यहां 24 कैरेट सोने (10 ग्राम) का रेट 60,870 रुपये दर्ज किया गया। इसके 22 कैरेट सोने (10 ग्राम) के रेट में 55,800 रुपये दर्ज किया गया।

इन शहरों में जानिए सोने के ताजा रेट

देश की राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोना का रेट 61,020 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया, जबकि 55,950 रुपये प्रति तोला बिकता नजर आ रहा है। आर्थिक राजधानी में 24 कैरेट गोल्ड का रेट 60,870 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई, जबकि 55,800 रुपये प्रति तोला रहा। तमिलनाडु की राजधानी में 24 कैरेट गोल्ड 52,285 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा, जबकि 22 कैरेट 47,927 रुपये प्रति दस ग्राम

मिस्डकॉल से जानें सोने की ताजा कीमत

भारतीय सर्राफा में सोना खरीदने का प्लान कर रहा है तो फिर जल्द जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आप सोना खरीदकर 8955664433 पर मिस्ड कॉल प्राप्त कर सकते हैं। इसके बाद आपको एसएमएस के जरिए रेट की जानकारी मिल जाएगी। इसके साथ ही अगर आप अन्य तरीकों से लगातार अपडेट जानना चाहते हैं तो www.ibja.co पर क्लिक कर सकते हैं।