इस Realme Smartphone ने मार्केट मे मचाई धूम, 5500mAh बैटरी के साथ धमाकेदार फीचर्स… कीमत भी बहुत कम!

Realme Smartphone, Realme Low Price Mobile, Realme High Price Mobile, Realme Best Battery Mobile, Realme Camera Phone, Realme Phones Prices, Realme Smartphone

Realme GT 6T को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. कंपनी ने इस फोन की शुरुआती कीमत 31,999 रुपये रखी गई है. इस फोन की सबसे खास बात इसका Qualcomm Snapdragon 7+ Gen 3 चिपसेट है. इस फोन को गेमिंग को ध्यान में रख कर लॉन्च किया गया है. रियलमी GT 6T में 6.78-इंच का LTPO कर्व्ड AMOLED पैनल दिया गया है जिसका रेज़ोलूशन 2,789 x 1,264 पिक्सल और  रिफ्रेश रेट 120Hz का है. कंपनी का ये Realme फोन 2500Hz इंस्टेंट टच सैंपलिंग रेट, 2160Hz PWM डिमिंग और 6000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. फोन के फ्रंट पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन मिलती है.

फोन 4nm प्रोसेस पर बेस्ड क्वालकॉम के लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 चिपसेट पर काम करता है, और सभी ग्राफिक्स के लिए फोन को एड्रेनो 732 जीपीयू के साथ जोड़ा गया है. रियलमी GT 6T 12GB तक LPDDR5X मेमोरी और 512GB तक UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आता है.

कैमरे के तौर पर Realme GT 6T डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का Sony LYT 600 प्राइमरी सेंसर और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस शामिल है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग की सभी जरूरतों को पूरा करने के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग शूटर भी मिलता है.

फोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड Realme UI 5.0 पर काम करता है. Realme इस डिवाइस के साथ 3 साल के एंड्रॉयड अपडेट और एक अडिशनल साल के लिए सिक्योरिट अपडेट का वादा कर रहा है.

पावर के लिए इस स्मार्टफोन में 5,500mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 120W SuperVOOC चार्जर दिया गया है. धूल और पानी से बचाव के लिए फोन को आईपी 65 रेटिंग मिलती है.

कितनी है नए फोन की कीमत?

Realme GT 6T के 8GB रैम/128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹30,999, 8GB रैम/256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹32,999, 12GB रैम/256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹35,999 और 12GB रैम/512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹39,999 रखी गई है. लेटेस्ट Realme फोन दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा, जिसमें फ्लुइड सिल्वर और रेज़ोर ग्रीन शामिल है. इस फोन को ग्राहक 29 मई से Amazon, रियलमी.com से खरीद सकते हैं.

इसे भी पढ़ें –

रेड बिकनी में रश्मिका मंदाना का Video Viral, पहले भी हुआ है ऐसा, जानिए सच क्या है?

आलू के छिलके में छिपा है सेहत का खजाना.! कैंसर, हार्ट अटैक जैसी जानलेवा बीमारी से लड़ने में है कारगर, फायदे जानकर रह जाएंगे हैरान

Aaj Ka Rashifal, 27 May 2024: आज कैसा रहेगा आपका दिन? मेष से मीन राशि तक का, जानें राशिफल

PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त आने से पहले कर लें ये ज़रूरी काम, डायरेक्ट खाते में आएंगे 2000 रुपए.!

Delhi Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो का अश्लीलता से भरी एक और VIDEO हुआ वायरल, सरेआम ऐसी हरकतें करता दिखा प्रेमी-प्रेमिका