जल्द भारत में PUBG के जगह में आएगा FAU:G.. अक्षय कुमार ने ट्वीट कर दी जानकारी..

फ़टाफ़ट डेस्क। देश की सबसे पॉपुलर ऐप PUBG को भारत सरकार ने बैन कर दिया है। भारत सरकार ने PUBG समेत 118 Chainess Apps पर बैन लगा दिया हैं। जिसके बाद बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने गेमर्स के लियर एक खुशखबरी दी हैं। जल्द ही भारत में अक्षय कुमार FAU:G (Fearless and United: Guards) ला रहे हैं। यह गेम PUBG के टक्कर में लेने की तैयारी हैं। और इस गेम से होने वाली कमाई का 20 प्रतिशत भारत के वीर ट्रस्ट में दान दिया जाएगा।

अक्षय कुमार ने ट्वीट कर कहा कि एक्शन गेम, फियरलेस और यूनाइटेड-गार्ड्स FAU-G पेश करने पर गर्व करते हुए नरेन्द्र मोदी के आत्मा निर्भर आंदोलन का समर्थन करते हुए। मनोरंजन के अलावा, खिलाड़ी हमारे सैनिकों के बलिदानों के बारे में भी जानेंगे। उत्पन्न शुद्ध राजस्व का 20 प्रतिशत भारत के वीर ट्रस्ट को दान किया जाएगा।