3300 रुपये नीचे आया सोना, क्या यही है खरीदने का सबसे सही समय? एक्सपर्ट्स से जानें प्राइस टार्गेट्स

Gold Price Outlook: सोने की कीमतों में पिछले कुछ दिनों से गिरावट देखने को मिल रही है। शुक्रवार को एमसीएक्स एक्सचेंज पर सोना का घरेलू वायदा भाव 70,668 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। 12 अप्रैल 2024 को एमसीएक्स गोल्ड ने 73,958 रुपये प्रति 10 ग्राम की कीमत के साथ रिकॉर्ड हाई बनाया था। इस तरह 1 महीने से भी कम समय में सोना अपने रिकॉर्ड हाई लेवल से 3290 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हो गया है। पिछले हफ्ते में ही सोना 832 रुपये प्रति 10 ग्राम टूटा है। यही नहीं, वैश्विक बाजार पर भी सोने के दाम गिरे हैं। इस हफ्ते वैश्विक बाजार में सोना 48 डॉलर प्रति औंस सस्ता हुआ है। यह शुक्रवार को 2301 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ।

Poco लॉन्च करने जा रहा है पॉवरफुल स्मार्टफोन सीरीज, 16GB रैम जैसे मिलेंगे तगड़े फीचर, जानिए सबकुछ

24 कैरेट गोल्ड का भाव

घरेलू हाजिर भाव की बात करें, तो शुक्रवार को 24 कैरेट गोल्ड का हाजिर भाव 71,191 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। यह सोना 18 अप्रैल 2024 को 73,477 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था। इस तरह इस सोने के दाम 1 महीने से भी कम समय में 2286 रुपये प्रति 10 ग्राम टूट चुके हैं।

मोबाइल का ज़्यादा इस्तेमाल आपको बना सकता है थाइरॉयड का मरीज, जानें इसे कंट्रोल करने के यौगिक उपाय?

अप्रैल में कैसा रहा सोने का हाल

केडिया एडवाइजरी के अनुसार, अप्रैल महीने में सोने के दाम 68,699 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुले थे। अप्रैल में सोने के भाव अधिकतम 73,958 रुपये प्रति 10 ग्राम तक गए। वहीं, न्यूनतम 68,021 रुपये प्रति 10 ग्राम तक गए। अप्रैल में सोने के भाव 70,466  रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए थे। इस तरह अप्रैल में सोने की कीमतों में 3.93 फीसदी या 2666 रुपये का इजाफा हुआ है।

WhatsApp ने 2 करोड़ से ज्यादा अकाउंट किए बैन, मार्च में करीब 80 लाख यूजर्स पर हुआ एक्शन, जानिए कंपनी क्यों करती है ऐसा?

सोने की कीमतों तेजी लाने वाले फैक्टर

1. भूराजनीतिक तनाव में वृद्धि
2. सेंट्रल बैंकों की सोने की मांग में इजाफा
3. ग्लोबल गोल्ड डिमांड में मजबूती
4. सेफ हैवन इन्वेस्टमेंट के रूप में डिमांड में बढ़ोतरी
5. एशिया से उच्च डिमांड

कई दिनों से लापता कांग्रेस नेता का अधजला शव हुआ बरामद, हत्या की जताई थी आशंका

ये हैं निगेटिव फैक्टर

1. डॉलर इंडेक्स का स्थिर रहना
2. यूएस ट्रेजरी बॉन्ड यील्ड का बढ़ना
3. भू-राजनीतिक तनाव में कमी
4. मजबूत आर्थिक आंकड़े
5. इंडिकेटर्स का ओवरबॉट जोन दिखाना

भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान किसान की मौत, पुलिसकर्मियों पर धक्का देकर गिराने का आरोप

क्या कह रहे एक्सपर्ट्स?

केडिया एडवाइजरी के सीएमडी अजय केडिया के अनुसार, ‘मार्च तिमाही में भारत में सोने की डिमांड में 8 फीसदी का उछाल आया है। लेकिन वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के अनुसार, कीमतों के उच्च रहने से 2024 में सोने की खपत में कमी आ सकती है। टेक्निकल रूप से देखें, तो सोने की कीमतों में पॉसिबल रिवर्सल के संकेत मिल रहे हैं। वीकली चार्ट्स पर कई संकेतक ओवरबॉट कंडिशंस दिखा रहे हैं। 71,200 के लेवल से नीचे 70,200 रुपये पर सपोर्ट दिख सकता है। गिरावट जारी रहने पर नीचे कीमतें 69,600 से 69,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा सकती हैं।  इसके बाद कीमतों के 71,600 का प्रतिरोध पार करने पर भाव 72,800 और फिर 74,000 के लेवल की तरफ बढ़ेंगी।’

खुले Park में ही भीड़ गए प्रेमी जोड़ा, सबके सामने करने लगे कुछ ऐसी हरकत, देखकर लोगों ने बंद कर ली अपनी आंखें

छत्तीसगढ़ का “हरा सोना” से संग्राहक होंगे मालामाल, जानिए तेंदूपत्ता संग्राहकों को कितना मिलेगा पैसा