बैंक ऑफ बड़ौदा के बाद अब यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने ग्राहकों को बड़ी राहत देते हुए होम लोन सस्ता कर दिया है.. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने होम लोन की विभिन्न श्रेणियों के लिए ब्याज दरें कम कर दी हैं.. बैंक ने एक विज्ञप्ति में इसकी जानकारी दी…
बैंक ने कहा कि 30 लाख रुपये से अधिक के आवास ऋण पर ब्याज दर में 0.10 फीसदी की कटौती की गई है.. महिला आवेदकों को इस तरह के कर्ज पर ब्याज दर में 0.05 फीसदी की अतिरिक्त छूट मिलेगी.. इस तरह महिला आवेदकों को ब्याज कुल 0.15 फीसदी सस्ता पड़ेगा.. शून्य हुई प्रोसेसिंग फीस
बैंक ने कहा कि उसने 31 दिसंबर 2020 तक आवास ऋण के लिए प्रोसेसिंग फीस भी शून्य कर दिया है.. बैंक ने आवास ऋण टेकओवर करने की स्थिति में 10 हजार रुपये तक की छूट की भी पेशकश की है.. बैंक ने कहा कि ये छूट एक नवंबर 2020 से लागू हैं…
इनके अलावा वाहन व शिक्षा ऋण के लिए भी बैंक ने प्रोसेसिंग फीस हटा दी है.. बैंक ने कहा कि, ‘त्योहारी सीजन को देखते हुए खुदरा व एमएसएमई खंड पर ध्यान देते हुए कई वित्तपोषण अभियान शुरू किए गए हैं..’ बैंक को उम्मीद है कि कर्जदार बैंक की ओर से पेश की जा रही कम ब्याज दरों का लाभ उठाएंगे और कर्ज लेंगे..
इससे पहल शनिवार को बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने रेपो रेट से जुड़े लोन इंट्रेस्ट रेट को सात फीसदी से घटाकर 6.85 फीसदी कर दिया था.. बैंक की नई दर एक नवंबर 2020 से लागू हो गई हैं…