ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री को जल्द मिलेगी खुशखबरी.. केंद्रीय मंत्री करेंगे इस विषय पर प्रधानमंत्री से बात..

ऑटो डेस्क। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ऑटो उद्योग के संगठन सियाम की बैठक को संबोधित करते हुए बताया कि सरकार ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री की लंबे समय से की जा रही मांग पर गंभीर है। और इस बारे में कुछ ही दिनों में फैसला भी जाएगी। वित्त मंत्रालय ने इस प्रस्ताव की विस्तृत रूपरेखा तैयार कर रहा हैं। दोपहिया वहन, पब्लिक ट्रांसपोर्ट और चार पहिया वाहनों पर चरणबद्ध तरीके से राहत मिलनी चाहिए।

उन्होंने ने कहा कि उम्मीद है कि आपको जल्द ही खुशखबरी मिलेगी। GST में अस्थाई कटौती की मांग के बारे में प्रधानमंत्री और वित्त मंत्रालय से बात करेंगे।

अभी गाडिय़ों पर 28 फीसदी GST लगता हैं। जबकि वाहन उघोग काफी लंबे समय से इसे घटाकर 18 फीसदी करने की मांग कर रहे हैं।