साल की शुरुआत से ही लोग वेलेंटाइन-डे का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में उनसे उनके वेलेंटाइन प्लान के बारे में पूछना लाज़मी है। हालांकि, ऐसे में कई लोगों का जवाब हो सकता है, इतनी जल्दी! अभी तो मैंने कुछ सोचा ही नहीं है। आप ऐसा न कहें और फटाफट वेलेंटाइन-डे के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दें।
कई लोग वेलेंटाइन प्लान के बारे में पूछने पर- किसको परवाह है? मैं अपने आप में खुश हूं, मुझे सिंगल रहना पसंद है जैसे जवाब देते हैं। हालांकि बाद में ये ही लोग अपने सिंगल रहने पर अफसोस करते हैं। वह अपने दोस्तों से शिकायत करते हैं कि उनको अभी तक उनके पसंद का पार्टनर नहीं मिला। वेलेंटाइन प्यार का दिन है। अपने जज़्बातों को अपने साथी के सामने शब्दों में बयां करने का दिन है। प्यार के इज़हार का दिन है। इसलिए अपने वेलेंटाइन को ख़ास बनाने के लिए तैयारी करना बेहद ज़रूरी है।
हालांकि, यह ज़रूरी नहीं है कि रिलेशन आपको खुशी की गांरटी दे, लेकिन किसी से प्यार करने से आपको दुख ही मिलेगा ऐसा भी तो नहीं है। अगर आप सिंगल हैं, तो शिद्दत से अपने पार्टनर की तलाश करें और एक दिन वह आपको ज़रूर मिलेगा।