पैसा और खूबसूरती नहीं है प्यार का पैमाना, पसंद और नापसंद का रखें ध्यान

लाइफस्टाइल डेस्क: जो सिंगल हैं और जिन्हें सच्चे प्यार की तलाश है। वे एक बार डॉक्टर टाशिरो की किताब ‘द साइंस ऑफ हैप्पी ईवन ऑफ्टर’पढ़ लें। कुछ लोगों को लगता है कि सच्चे प्यार के लिए पैसा और खूबसूरती मायने रखती हैं, लेकिन इस किताब में तो कुछ और ही बातें सामने आई हैं।

मैरीलैंड यूनिवर्सिटी में वैज्ञानिक और ‘द साइंस ऑफ हैप्पी ईवन ऑफ्टर’ के लेखक डॉक्टर टाय टाशिरो लिखते हैं कि पुरुषों और महिलाओं के साथ एक सबसे बड़ी समस्या यह है कि वे बिना मेहनत के सब कुछ पाना चाहते हैं और इस चक्कर में वे बहुत कुछ लुटा बैठते हैं। उन्होंने आगे कहा कि लोग किसी के व्यक्तित्व पर ध्यान देने की बजाए, पार्टनर में स्थाई प्रेम और यौन इच्छा को महत्व देते हैं जो नहीं होना चाहिए।

डॉक्टर टाय ने अपनी किताब में भरोसेमंद, रहमदिल, विनम्र, नेकदिल और सहनशील व्यक्ति को सबसे अच्छा बताया है। वहीं चिंता, अवसाद, शर्मिदगी, भावनात्मक अस्थिरता और असुरक्षा में रहने वाले व्यक्ति को रिश्ते के टूटने का प्रमुख कारण बताते हैं।