बच्चों के बाद रोमांस बरकरार रखना है, तो पढ़िए ये टिप्स

बच्चे होने के बाद पति-पत्नी की कैमेस्ट्री पहले जैसी नहीं रह पाती। पत्नी का सारा वक्त बच्चों की देखभाल में निकल जाता है और पति को हर वक्त उनके भविष्य की चिंता सताने लगती है। ऐसे में कपल्स को लगता है कि उनके बीच का रोमांस अब ख़त्म हो रहा है। वो एक-दूसरे के लिए पहले जैसा वक्त नहीं निकाल पा रहे हैं। कई बार तो उनकी यह उलझन मनमुटाव का कारण भी बन जाती है। बच्चों के बाद अपने रोमांस को बरकरार रखना चाहते हैं, तो पढ़िए यह आर्टिकल। इसमें हम आपके लिए कुछ ख़ास टिप्स लेकर आए हैं।

पत्नी को स्पेशल फील करवाएं

ऑफिस से घर लौटने के बाद रोज़ पत्नी को स्पेशल फील करवाएं। बच्चों को गले लगाने के साथ ही, पत्नी के माथे और गाल पर प्यार से किस दें। कुछ देर पूरे परिवार के साथ बैठकर बाते करें। पत्नी से उसके दिनभर के काम के बारे में पूछे और गपशप मारे। आपके इस कदम से आपकी पत्नी को स्पेशल फील होगा और उसे लगेगा आप अब भी उसे पहले जैसा प्यार करते हैं।