विज्ञापन में लिखा, ‘दिनदहाड़े इंग्लिश बोलना सीखें’, लोग बोले- ‘सिखाएगा या डकैती…’

नई दिल्ली. ‘आई केन टॉक इंग्लिश, आई केन वॉक इंग्लिश, आई केन लाफ इंग्लिश, बिकॉज इंग्लिश इज वेरी फन्नी लेंग्वेज.’ अमिताभ बच्चन का ये डायलॉग को आपको याद ही होगा. जिस वक्त अमिताभ ने ये डायलॉग बोला था शायद उस वक्त उन्होंने सोचा नहीं होगा कि वाकई ये सच हो जाएगा. इन दिनों सोशल मीडिया इस डायलॉग से भी ज्यादा मजेदार और हंसने वाले विज्ञापन वायरल हो रहे हैं. जिन्हें देखने के बाद आप हंसते-हंसते पगला जाएंगे. आईपीएस ऑफिसर पंकज जैन ने अपने ट्विटर पर एक ऐसे ही फनी विज्ञापन को कुछ दिनों पहले शेयर किया था. आईपीएस अधिकारी द्वारा फनी विज्ञापन शेयर किए जाने के बाद ट्विटर पर इस तरह के ऐड की बहार आ गई है.

घर के बाहर विज्ञापन पर लिखा है, ‘दिनदहाड़े इंग्लिश बोलना सीखे.’ आईपीएस अधिकारी पकंज जैन ने घर की तस्वीर को ट्विटर पर शेयर करते करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘इंग्लिश सिखाएगा या डकैती.’

इंग्लिश बोलना नहीं डाका मारना सीखाता होगा


ये तो सबसे ज्यादा मजेदार है

इस तरह के ही कई ट्वीट हैं जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इस तरह के फनी विज्ञापन पढ़ने के बाद हर कोई यही बोल रहा है कि अंग्रेजी बोलना सीखा रहे हैं या फिर कुछ और ही करवा रहे हैं. वैसे ये विज्ञापन देखने के बाद आपको क्या लगा?