शादी समारोह में गरबा खेलते हुए महिला को आया हार्ट अटैक, मौक़े पर हुई मौत, CCTV में कैद हुई घटना

गांधीनगर। आमतौर पर ऐसा कहा जाता है कि जिंदगी का कोई भरोसा नहीं, पता नहीं कब मौत आ जाए। गुजरात के गांधीनगर में कुछ ऐसा ही देखने को मिला जहां गरबा खेल रही एक महिला को अचानक से हार्ट अटैक आया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।

गांधीनगर जिले के रूपाल गांव की रहने वाली 45 साल की महिला कल्पना बेन गढवी अपने मायके में शादी समारोह में हिस्सा लेने आई थी। शादी में गरबा का आयोजन किया गया था। कल्पना बच्चे को गोद में लेकर गरबा कर रही थी। तभी अचानक वो गिर पड़ी।

साथ में गरबा कर रहे लोगों ने उन्हें तुरंत सहायता देने की कोशिश की.. लेकिन मौके पर ही उसकी मौत हो चुकी थी और एक पल में ही शादी की खुशी मातम में बदल गई। इस घटना से परिवार में गम का माहौल है, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

मेडिकल जांच के बाद पता चला कि कल्पना को हार्ट अटैक आया था। गरबा खेलने के दौरान उसे चक्कर आया और वो संभल नहीं पाई, जमीन पर गिर पड़ी। वहीं उनकी मौत हो गई।

महज 17 सेकंड के अंदर ही गरबा खेलते हुए अचानक हुई इस मौत से हर कोई हैरान है। कल्पना जब चक्कर खाकर जमीन पर गिरीं तब उसके हाथ एक छोटा बच्चा था। हालांकि, गिरने के दौरान उसे कहीं कोई चोट नहीं आई।