मौसम विभाग ने शराब पीने वालों को खास तौर से किया आगाह, नहीं तो हो सकती है ये परेशानी

नई दिल्ली. नए साल के जश्न की तैयारियां अभी से ही जोरो-शोर से जारी हैं. इस मौके पर लोग शराब का भी जमकर सेवन करते हैं, लेकिन मौसम विभाग ने इस बार भीषण ठंड को लेकर आगाह करने के साथ ही शराब नहीं पीने की सलाह दी है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनाेेें में उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है, ऐसे में घर में बैठे-बैठे या नए साल की पार्टी में शराब पीना बहुत नुकसानदेह हो सकता है. 

प्रभाव आधारित अपनी ताजा सलाह में मौसम विभाग ने कहा है कि 28 दिसंबर से पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में ‘भयंकर’ शीतलहर चलने का अनुमान है और इस दौरान फ्लू, जुकाम, नाक से खून निकलने जैसी समस्याएं होने की आशंका है और जो ऐसे दिक्कतों से जूझ रहे हैं, लंबे समय तक ठंड रहने के कारण उनकी परेशानियां भी बढ़ेंगी.

परामर्श में कहा गया है, शराब ना पिएं. इससे आपके शरीर का तापमान कम होता है. इसमें कहा गया है, घर के भीतर रहें. विटामिन सी युक्त फलों का सेवन करें, अपनी त्वचा को नरम रखें ताकि कड़ाके की ठंड के प्रभाव से बचा जा सके.