इंडी गठबंधन के समर्थक आपस में भिड़े, खूब चलीं कुर्सियां और डंडे, सिर भी फूटा

रांची. Indie Coalition: झारखंड के रांची में इंडी गठबंधन के समर्थकों के बीच झड़प का मामला सामने आया है। हालात ये हो गए कि आपस में खूब कुर्सियां और डंडे चले, जिसमें एक शख्स का सिर भी फट गया। मामला उलगुलान रैली के दौरान सामने आया। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है।

बच्चें तो अल्लाह की देन हैं और गरीबी मोदी जी ने दी हैं.. देखिए VIDEO में क्या कह गई ये मुस्लिम महिला

क्या है पूरा मामला?

रांची में उलगुलान रैली के दौरान इंडी गठबंधन के समर्थक आपस में ही भिड़ गए। मिली जानकारी के मुताबिक, चतरा जिले के कांग्रेस कैंडिडेट के एन त्रिपाठी के भाई और चतरा जिले के ही RJD समर्थक आपस में ही भिड़ गए। इस मामले में के एन त्रिपाठी के भाई का सिर फट गया।

YouTube आपको मुसीबत में डाल सकता है? कभी न सर्च करें ये चीजें, जिंदगी भर के लिए गले पड़ सकती है आफत, पूरी ख़बर जानिए

बता दें कि चतरा जिले में RJD अपना कैंडिडेट उतारना चाहती थी और RJD समर्थक इसको लेकर काफी उत्साहित थे लेकिन कांग्रेस ने वहां अपना उम्मीदवार उतार दिया। उसी समय से चतरा के RJD समर्थकों में काफी निराशा है। इसी का नतीजा उलगुलान रैली में देखने को मिला, जहां RJD के समर्थक और के एन त्रिपाठी के भाई के समर्थक आपस में भिड़ गए।

हैवानियत की हद पार: प्रेग्नेंट पत्नी को चारपाई से बांधा, फिर लगा दी आग, तड़प-तड़पकर हुई मौत; वजह जानकर हैरान जाएंगे

हालांकि इस दौरान जिस शख्स का सिर फटा, उसने इस घटना के लिए बीजेपी पर आरोप लगाया।

मातम में बदली शादी की खुशियां: बारातियों से भरी कार और ट्रक में जबरजस्त भिड़ंत; 9 लोगों की मौके पर मौत, दूल्हा-दुल्हन के घर में मचा कोहराम