30000 करोड़ रुपये से पार कर गई जन धन खातों में जमा राशि

नयी दिल्ली

सरकार के वित्तीय समावेशन के प्रमुख कार्य्रकम प्रधानमंत्री जन धन योजना (पीएमजेडीवाई) के तहत खोले गए खातों में जमाएं बढ़कर 30,000 करोड़ रुपये का पार कर गई हैं।

नवीनतम आंकड़ों के अनुसार इस योजना के तहत 20 जनवरी तक कुल मिलाकर 20.38 करोड़ बैंक खाते खोले गए हैं। उक्त बैंक खातों में 30,638.29 करोड़ रुपये की राशि जमा है। रिजर्व बैंक के दिशा निर्देशों के तहत पीएमजेडीवाई के तहत खोले गए मूल बचत बैंक जमा खाते में शून्य बैलेंस भी रखा जा सकता है।

इन आंकड़ों के अनुसार ‘शून्य बैलेंस’ वाले खातों का प्रतिशत काफी कम हुआ है। इस योजना के तहत 30 सितंबर 2015 तक खुले कुल खातों में से 76.81 प्रतिशत में ‘शून्य बैलेंस’ था। हालांकि दिसंबर के आखिर तक यह आंकड़ा घटकर लगभग 32 प्रतिशत रह गया। वित्त मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार उक्त खातों में से 8.74 को आधार कार्ड से जोड़ा गया है जबकि 17.14 करोड़ खाताधारकों को रूपे कार्ड जारी किए गए हैं।